फैंस को जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खेल 19 सितंबर को हुआ, जिसमें टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को बुलाया। इसके बाद टीम इंडिया की पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी।
लेकिन यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मैच (IND vs BAN) के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना डाले।
IND vs BAN: हसन महमूद बने भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया (IND vs BAN) लंच ब्रेक तक तीन विकेट गंवाकर 88 रन ही बना पाई। बांग्लादेश टीम के 24 वर्षीय गेंदबाज हसन महमूद ने कहर बरपाते हुए भारतीय खिलाड़ियों को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उन्होंने विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट अपने नाम की।
इन तीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाने लगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली छह-छह रन बनाने में कामयाब रहे। जबकि शुभमन गिल खाता तक नहीं खोल सके। ये तीन विकेट गिर जाने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई।
दूसरे सेशन में भारत ने खोए तीन विकेट
ऋषभ पंत का विकेट झटकर हसन महमूद ने इस पार्टनरशिप का अंत किया और चौथी सफलता हासिल की। इसके बाद नाहिद राणा ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने 118 गेंदों में नौ चौकों में 56 रन जड़े। केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके और 52 गेंद पर 16 रन ही बना सके।
केएल राहुल के पवेलीयन लौट जाने के बाद IND vs BAN मैच में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी का तूफान आया। बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई कर इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत की मैच में वापसी करवाई और मेहमान टीम पर दबाव बनाया। तीसरे सत्र में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी का दबदबा रहा।
जडेजा-अश्विन के बल्ले ने काटा बवाल
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हुई, जिसकी बदौलत भारत ने 339 रन बनाने में सफल रहा। जबकि एक समय पर टीम ने 34 रन के स्कोर पर ही अपनी तीन विकेट खो दी थी।
दिन (IND vs BAN ) का खेल खत्म होने तक रविचंद्रन अश्विन ने 102 रन बना लिए हैं। दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा 82 रन की पारी खेल चुके हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में आठवें नम्बर बल्लेबाज़ी करते हुए ये अश्विन की चौथी सेंचुरी है। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने चार विकेट झटकी। नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: यहां जानिए 3 कारण जिनकी वजह से विराट कोहली टेस्ट में हो रहे हैं फेल । दिलीप ट्रॉफी के तीसरे चरण में भी फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर । फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से शुभमन गिल को गंवानी पड़ सकती है टीम इंडिया से जगह
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन की तूफ़ानी पारी पर भारतीय फैंस की प्रतिक्रिया