बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान, पंत उपकप्तान, तो 6 साल बाद हुई इस ऑलराउंडर की वापसी, 2 खिलाड़ियों मिला डेब्यू 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

IND vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 और इतने ही मुकाबलों की एकदिसवीय सीरीज के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 27 जुलाई से टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। भारत IND vs BAN टेस्ट और टी20 सीरीज की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है तो वहीं एक खिलाड़ी की टीम में वापसी हो सकती है।

IND vs BAN: 6 साल बाद इस खिलाड़ी की होगी टीम में वापसी

  • सितंबर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैच टेस्ट और तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट मैच 19 से 23 सितंबर तक खेला जाना है।
  • वहीं, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दूसरा टेस्ट मैच होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र के फाइनल मैच का टिकट हासिल करने के लिए लिहाज से यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है।
  • ऐसे में भारतीय चयनकर्ता घरेलू परिस्थियों का फायदा उठाते हुए उन खिलाड़ियों को भी टीम में मौका दे सकते हैं, जो लंबे समय से टेस्ट से दूर है।

IND vs BAN: इन दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

  • दरअसल, कयास लगाए जा रहे हैं कि IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हो सकती है। अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लगभग पिछले छह सालों से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से दूरी बनाई हुई है।
  • हालांकि, अब वह इस फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। उनके अलावा ऋषभ पंत की भी कई सालों के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें इस सीरीज में उपकप्तानी की भी भूमिका दी जा सकती है।
  • जहां ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है तो वहीं शिवम दुबे समेत संजू सैमसन को टेस्ट में डेब्यू मौका मिल सकता है। सीमित ओवर के क्रिकेट में दोनों खिलाड़ी पदार्पण कर चुके हैं।

मोहम्मद शमी बन सके हैं IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा

  • दरअसल, हाल ही में भारत ने जिम्बाब्वे दौरा किया था, जिसमें चयनकर्ताओं ने केएल राहुल से पहले संजू सैमसन को तरजीह दी थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता संजू सैमसन को ज्यादा से ज्यादा मौके देकर उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
  • यदि ऐसा है तो वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर सकते हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को भी इस सीरीज में शामिल करने की संभावना है। 
  • गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी की वापसी होगी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड होने के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा गया है। लेकिन अब वह लगभग रिकवर कर चुके हैं और टीम में जल्द वापसी करेंगे।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम  इंडिया

  • रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4,4… 34 चौके-2 छक्के, कोहली का दिखा रौद्र रूप, टेस्ट को बनाया टी20, मात्र इतने गेंदों में जड़ा तिहरा शतक

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनते ही टीम से बाहर होगा वर्ल्ड कप जिताने वाला ये खिलाड़ी, रोहित का है सबसे बड़ा दुश्मन

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya IND vs BAN IND vs BAN 2024