IND vs BAN: रोहित-उनादकट आखिरी टेस्ट से भी हुए बाहर, अब इन 11 खिलाड़ियों के साथ सीरीज जीतने उतरेंगे केएल राहुल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs IND: रोहित-उनादकट आखिरी टेस्ट से भी हुए बाहर, अब इन 11 खिलाड़ियों के साथ सीरीज जीतने उतरेंगे केएल राहुल

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 दिसंबर को शेर ए बंग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहला मैच जीतकर 1-0 से अजय बढ़त बना चुकी है. वहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूगी में इस मैच में भी केएल राहुल ही कप्तामी करते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया 1-0 से अजय बढ़त बनाने के बाद दूसरे मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेंगी.

जबकि मेजबान टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेंगी. हालांकि दूसरे मैच में रोहित की वापसी होनी थी लेकिन, उन्हें बाहर होना पड़ा है. इसके अलावा जयदेव उनादकट भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बड़े बदलाव के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में फेरबदल स्वाभाविक है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.

IND vs BAN: शुभमन गिल और केएल राहुल करेंगे ओपनिंग

Shubhman Gill-KL Rahul

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया  एक फिर सलामी जोड़ी केएल राहुल और शुभमन गिल ओपन करते हुए नज़र देखा जा सकता है. लेकिन युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 110 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह इतने कम समय में ही टीम इंडिया के टेस्ट में फर्स्ट चॉइस ओपनर बन गए हैं.

जबकि केएल राहुल ने अब तक 44 टेस्ट में 35.4 की औसत से 2593 रन बनाए हैं. हालांकि वह पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहली पारी में 22 और दूसरी पारी में 23 रन ही बना सके. इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं.

मध्य क्रम की कमान इन खिलाड़ियों के हाथों में होगी

Virat Kohli-Cheteshwar Pujara-shreyas iyer

टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा वापसी करते हुए नजर आएंगे. पिछले इंग्लैंड दौरे पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. बांग्लादेश के खिलाफ पुजारा का प्रदर्शन हमेशा से ही अच्छा रहा है. उन्होंने पिछले मुकाबले में अपने करियर का सबसे तेज शतक लगाकर बता दिया कि उन्हें टेस्ट में टीम इंडिया की रिढ़ क्यों कहा जाता हैय

वहीं नंबर 4 पर रन मशीन विराट कोहली बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे. पिछले काफी लंबे समय से टेस्ट में कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. लेकिन वह अब शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में सबको उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इसके अलावा 5वेऔर 7वे नंबर पर क्रमश: श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत नज़र आ सकते हैं.

IND vs IND: यह खिलाड़ी निभाएंगे ऑलराउंडर्स की भूमिका

Mayank Agrawal-Axar patel-Azaz patel Mayank Agrawal-Axar patel-Azaz patel

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल दूसके टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में नज़र आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी घातक गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में करने के लिए भी जाने जाते हैं.

बता दें अश्विन ने पहले टेस्ट में 40 रनों की शानदार पारी खेली थी. लेकिन गेंदबाजी में थोड़ा ऑफ कलर रहे. वहीं अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. जिसमें 4 विकेट दूसरी पारी में झटके थे.यह खिलाड़ी मेजबान टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.

कुलदीप और अक्षर की फिरकी पर फिर नाचेंगे बांग्लागेशी बल्लेबाज

2 साल के लंबे इंतजार के बाद मौका मिलते ही Kuldeep Yadav ने रच दिया इतिहास, टेस्ट प्रारूप में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट को 12 साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. लेकिन उन्हें पहले मैच में मौका नहीं दिया गया वहीं दूसरे मुकाबले में चांस मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि केएल राहुल बॉलिंग यूनिट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.

पहले टेस्ट में तेज़ तर्रार गेंदबाज़ उमेश यादव और मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाजी की थी. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए दूसरी पारी में दोनों खिलाड़ी ने 7 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-XI: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़े: दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश खेमे में शामिल हुए लियोनेल मेस्सी, प्रैक्टिस में बल्ले-गेंद की बजाय फुटबॉल खेलते हुए वायरल हुआ VIDEO

team india Rohit Sharma kl rahul Jaydev Unadkat BAN vs IND 2022