New Update
IND vs BAN: चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रही भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 12 सितंबर को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में नजमुल हुसैन शांतो ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं इस स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है. जिस पर मर्डर का आरोप है. भारत के खिलाफ मैदान खेलते नजर आएगा. चलिए जानते हैं खिलाड़ी के बारे में?
मर्डर करने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी को मिली जगह
- बाग्लादेश में आरक्षण लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किए थे. इस मामले इतना तूल पकड़ा की शेख हसीना की सरकार को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ गया. जिसके बाद उन्हें अपनी जान बचाकर भारत में शरण लेनी पड़ी.
- बता दें कि इस दौरान बांग्लादेश में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. वहीं विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन पर भी मर्डर के आरोप लगे थे. BCB ने FIR के बाद शाकिब को बैन कर दिया.
- लेकिन, बोर्ड ने एक बार फिर भारत के खिलाफ टेस्ट में शामिल कर अपनी मंशा साफ कर दी है कि शाकिब तब तक खेलते रहेंगे. जब तक कोर्ट में उनके ऊपर आरोप पूरी तरह से सिद्ध नहीं हो जाते हैं.
IND vs BAN: शाकिब निभा सकते हैं बड़ा रोल
- पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराने रे बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर है.
- बांग्लादेश की भारत के खिलाफ यही कोशिश होगी कि इंडिया को उसी घर में पाकिस्तान की तरह चित्त किया जाएगा.
- जिसमें पूर्व कप्तान और घातक ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (SHAKIB AL HASAN) अहम किरदार अदा कर सकते हैं. भारतीय कंडीशन को भली-भांती समझते हैं.
- यहा आईपीएल में काफी समय बिताते हैं.ऐसे में शाकिब की पूरी कोशिश रहेगी कि अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मुश्किल में डाला जाए.
IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ किया स्क्वाड का ऐलान: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकेर अली.