IND vs BAN: टी20 विश्वकप 2022 में सुपर-12 चरण में कल यानि 2 नवंबर को ग्रुप-2 की भारत और बांग्लादेश एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। एडिलेड ओवल स्टेडियम में होने वाली यह भिड़ंत दोनों टीमों के लिए इस टूर्नामेंट का भविष्य तय करने वाली है। क्योंकि भारत और बांग्लादेश के अंक बराबर है लेकिन नेट रन रेट की वजह से टीम इंडिया एक स्थान आगे हैं।
ऐसे में जाहिर तौर पर जीतने वाली टीम टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी। भारत इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद उतरने वाला है, वहीं बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को आखिरी गेंद के रोमांच में मात दी थी। आइए आपको भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।
भारत के टॉप ऑर्डर को दिखाना होगा दम
भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर टी20 विश्वकप 2022 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। केएल राहुल अभी तक दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। वहीं रोहित शर्मा के खाते में नीदरलैंड्स के खिलाफ अर्धशतक के अलावा और कोई भी पारी नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों के शांत प्रदर्शन का खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की करिश्माई पारी ने टीम इंडिया को हार के दलदल से बाहर निकाला था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अकेले पड़ गए थे। ऐसे में अब भारत को टूर्नामेंट में अच्छा करना है तो टॉप ऑर्डर को अपना जलवा दिखाना पड़ेगा।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज निभा सकते हैं निर्णायक भूमिका
टी20 विश्वकप 2022 में अबतक बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम भी अपने रंग में नजर नहीं आया है। जबकि गेंदबाजों ने उन्हें 2 महत्वपूर्ण जीत दिलाई है। खासकर तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद आग उगलती हुई गेंदों से बल्लेबाजो के होश उड़ा रहे हैं। लेकिन अब बड़ी टीमों के सामने उनका असली प्रशिक्षण होने वाला है, क्योंकि बांग्लादेश ने अबतक नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले खेले हैं। इस टीम को अपने अगले अगले सभी मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने है।
IND vs BAN मैच के दौरान मौसम का हाल
पिछले कुछ दिनों से जो विषय चर्चा में है, वो ऑस्ट्रेलिया का मौसम है। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में लगातार बारिश देखी जा रही है, 2 नवंबर को एडिलेड में एक और ठंडा दिन रहने का अनुमान है, इस दौरान हवा भी तेज चलने वाली है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक आंका गया है। दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ने मैच के दिन बारिश की 70 प्रतिशत संभावना 1 मिमी और 3 मिमी के बीच 25 से 35 किलोमीटर के बीच हवाओं के चलने की भविष्यवाणी की है। बारिश के समय और हवा की तीव्रता पर निर्भर करता है कि हम मैच के दौरान कुछ रुकावटें देख सकते हैं।
पिच रिपोर्ट
एडिलेड ओवल पिच अक्सर प्रकृति में संतुलित रहती है क्योंकि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अपने आप के लिए पिच से उम्मीद कर सकते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 है, जो टी20 मानकों से भी काफी अधिक है। अगर बल्लेबाज गेंदबाजों को मिलने वाले उस शुरुआती उछाल को रोक सकते हैं, तो वे यहां आसान रन बना सकते हैं। इसके अलावा भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के दौरान मौसम भी तेज गेंदबाजों को मदद प्रदान कर सकता है।
एडिलेड ओवल स्टेडियम से जुड़े टी20 मैचों के आंकड़े
कुल मैच 8
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच 3
पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते 4
औसत पहली पारी का स्कोर 155
औसत दूसरी पारी का स्कोर 144
उच्चतम स्कोर 233/2 (20 ओवर) दर्ज किया गया
सबसे कम स्कोर 146/10 (18 ओवर) दर्ज किया गया
AUSW बनाम ENGW . द्वारा पीछा किए गए उच्चतम स्कोर 170/1 (17 ओवर)
ENGW बनाम AUSW . द्वारा डिफेंड किया गया न्यूनतम स्कोर 25/0 (4.1 ओवर)
IND vs BAN हेड टू हेड (T20)
भारत और बांग्लादेश एशिया की 2 सबसे बड़ी क्रिकेट ताकते हैं, जाहिर तौर पर दोनों का मुकाबला बेहद कांटे का होता है। लेकिन टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया बांग्लादेश से काफी आगे हैं। दोनों टीमों का सामना अबतक 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हुआ है, जिसमें से 10 बार भारत ने बाजी मारी है जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक जीत नसीब हुई है। आखिरी बार टी20 विश्वकप में भारत-बांग्लादेश का सामना साल 2016 में हुआ था। जो की रोमांचक अंदाज में खत्म होने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के ऐतिहासिक रन आउट के लिए जाना जाता है।
कब, कहां और कैसे देख सकते हैं IND vs BAN मैच
टी20 वर्ल्ड कप का प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा और कुछ अलग प्रसारक हैं जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैचों का प्रसारण करेंगे। हालांकि भारत में भारत बनाम बांग्लादेश मैच (IND vs BAN) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी आप इस बड़े मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। ये मुकाबला बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस के लिए सिक्के शाम 1 बजे उछाला जाएगा।
IND vs BAN मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवणेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश - नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुसद्देक हुसैन, नुरुल हसन, यासिर अली, हसन महमूद, , मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।