IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते टॉस में थोड़ी देर जरूर हुई लेकिन जल्द ही इस मुकाबले को शुरु भी कर दिया गया। कानपुर स्टेडियम में दर्शकों के लिए कई तरह के पुख्ता इंजताम भी किए गए। इसी बीच BCCI ने कानपुर स्टेडियम में बंदरो के आतंक दो देखते हुए लंगूरों की सहायता ली है।
IND vs BAN दूसरे टेस्ट में लंगूरों को लगाया गया काम पर
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंदरों को खाना छीनकर खाने से रोकने के लिए लंगूरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये लंगूर अपने आकाओं के साथ स्टेडियम में घूमते हुए नजर आएंगे और खाने की रखवाली करेंगे। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टेडियम में लंगूरों और उनके आकाओं को काम पर लगाया गया है। इससे पहले भी कई इंटरनेशनल मैचों में ऐसा होते देखा गया है।
वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर के मुताबिक- "स्टैंड में ब्रॉडकास्ट कैमरापर्सन को बंदरों द्वारा स्नैक्स और ड्रिंक्स के साथ चोरी करने का सबसे ज्यादा खतरा होता है। बंदरों के आतंक से बचने के लिए हमने लंगूरों की मदद ली है।"
LANGURS TO PROTECT KANPUR.
- Langurs have been hired with their handlers to end the food stealing menace caused by monkeys at the Green Park Stadium. (Express Sports). pic.twitter.com/SJQAFgmHSk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024
Kanpur Test से पहले बंदरों ने मचाया था आतंक
मैच शुरू होने से पहले अभ्यास के दौरान बंदरों के एक ग्रुप ने स्टेडियम में घुसकर खिलाड़ियों को परेशान कर दिया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।
कानपुर-27 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच
➡प्रैक्टिस के दौरान ग्राउंड में बंदरों का आतंक देखने को मिला
➡ग्राउंड पर मौजूद बंदरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#Kanpur #IndVsBan #BreakingNews pic.twitter.com/WtbJmWzWFa
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 25, 2024
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बंदर दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान तंबू के चारों तरफ खाने की तालाश में घूमते नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी इन बंदरों को मैच के दौरान दर्शकों को परेशान करते हुए देखा गया था।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे भारत
बता दें कि दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 1-0 से आगे है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 280 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज में सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। उस मुकाबले में आर अश्विन (R. Ashwin), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शतकीय पारियां खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ेंः अब RCB के लिए खेलेंगे ऋषभ पंत
यह भी पढ़ेंः इंजरी होने की वजह से इस खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान, एमएस धोनी का है जिगरी यार