KL Rahul: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है. भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रनों पर समेट दिया. जबाव में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने टेस्ट को वनडे बनाते हुए 9 विकेट के नुकसान 285 रनों ठोक दिए.
भारत ने रनों 52 रनों की बढ़त बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल (KL Rahul) अच्छी लय में दिखे. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने तारीफो के पुल बांधते हुए नजर आए.
KL Rahul ने टेस्ट में ठोका सबसे तेज अर्धशतक
बाग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया ने चौथे दिन 9 विकेट के नुकसान 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में 52 रनों की बढ़त ली. इस दौरान सभी बल्लेबाजों ने टेस्ट को टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला. पारी की शुरूआत करने आए यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए.
वहीं खराब फॉर्म में जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी अपनी क्लास दिखाते हुए टेस्ट करियर की सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी. लेकिन, केएल राहुल दुर्भाग्यपूर्ण 43 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए. उस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. केएल राहुल की इस यादगार पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर सराहना की.
सोशल मीडिया पर फैंस दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
The Kanpur crowds giving standing ovation to KL Rahul for his brilliant innings. pic.twitter.com/7jhcv9EALq
— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) September 30, 2024
Well played,kl Rahul 👏
— Ajay Kumar 🇮🇳 (@AjayKum34030941) September 30, 2024
KL Rahul ka hundred hona chahiye tha yaar, bohot accha khela aaj.
— Vipul Ghatol 🇮🇳 (@Vipul_Espeaks) September 30, 2024
SOLID FIFTY FOR KL RAHUL...!!!! 🔥🔥
— Pawan kumar (@Pawanar02106943) September 30, 2024
KL Rahul's determination pays off" ❤️🥺🫶#KLRahul ll #KLR pic.twitter.com/ZLDQEoKZVj
Well played KL Rahul 68 in just 43 balls 🔥🔥❤️👏🏻👏🏻 what a knock in under pressure 🇮🇳🇮🇳 #KLRahul #INDvsBAN #KanpurTest
— Dr.Deepak Jain (@Deepakjain1827) September 30, 2024
KL Rahul showed his skills at the right time!
— Mohit Jain (@datawithmohit) September 30, 2024
KL Rahul is playing at a better strike rate in a Test Match than in IPL!
— Sumeet Sharma (@sharmasumeet) September 30, 2024
Kudos! #INDvsBAN
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले शाहरुख खान इस खिलाड़ी पर हुए आग बबूला, अब कभी नहीं पहन पाएगा KKR टीम की जर्सी