IND vs BAN: सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, ये खूंखार गेंदबाज हुआ पूरे श्रृंखला से बाहर, रोहित की बढ़ी टेंशन
Published - 12 Aug 2024, 06:28 AM

Table of Contents
IND vs BAN: श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया लंबे आराम पर है। 1 महीने से ज्यादा रेस्ट के बाद भारतीय टीम अपने घर में टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है। लेकिन अहम सीरीज से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को झटका लगा है। क्योंकि एक मैच विनर खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया है। आइए आपको बताते हैं वो कौन है?
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर
- भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN )सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
- लेकिन जसप्रीत बुमराह को मौका मिलना मुश्किल है। अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई वाली टीम बुमराह को आराम दे सकती है।
- आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद तेज गेंदबाज के लिए यह तीसरी सीरीज होगी, जहां उन्हें आराम मिलेगा।
चयनकर्ता जसप्रीत बुमराह को आराम देंगे!
- जसप्रीत बुमराह को भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN )सीरीज में आराम इसलिए दिया जा सकता है, क्योंकि इस सीरीज में मोहम्मद शमी की वापसी की पूरी संभावना है।
- द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बुमराह को यहां इसलिए आराम दिया जा रहा है, क्योंकि भारतीय पिच पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर हावी रहते हैं।
- इसी रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि चयनकर्ता बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पांच मैचों की सीरीज के लिए बुमराह को तरोताजा रखना चाहते हैं।
Jasprit Bumrah might be rested for the Test series against Bangladesh. (Express Sports). pic.twitter.com/8vEdtfrFtO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 12, 2024
मोहम्मद सिराज को मिल सकता है आराम
- गौरतलब है कि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN )टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
- फिर इसके बाद नवंबर के आखिर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
- ऐसे में चयनकर्ता इस लंबी सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को फिट रखना चाहते हैं। इन्हीं बातो को ध्यान में रखते गेंदबाज को रेस्ट मिल सकती है।
- आपको बता दें कि नए गौतम गंभीर पहले ही गेंदबाजों के कार्यभार को मैनेज करने की बात कह चुके हैं।
- ऐसे में पूरी संभावना है कि बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को भी आराम मिल सकता है।
Tagged:
team india IND vs BAN jasprit bumrah Rohit Sharma