IND vs BAN: ग्वालियर टी20 मैच से पहले ही भारत को लगा 440 वोल्ट का झटका, मैच से 24 घंटे पहले बाहर हुआ ये ऑल-राउंडर

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
ind vs ban-Indian all-rounder Shivam Dube out of the series 24 hours before the start of Gwalior T20 match

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। जिसके बाद मैन इन ब्ल्यू की नजर टी20 में भी मेहमान टीम को वाइटवॉश करने पर होगी। इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। मैच शुरु होने से पहले ही भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर इस सीरीज से बाहर हो गया है। 

Team India को लगा बड़ा झटका

ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज के सभी मैचों से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) से मिली जानकारी के मुताबिक शिवम दुबे के पीठ में लगी चोट एक बार फिर उभर आई है। बता दें कि उन्हें काफी पहले पीठ में चोट लगी थी। हालांकि उन्होंने कुछ ही समय में मैदान पर वापसी भी कर ली थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें फिर से पीठ में दिक्कत होने लगी। जिसके चलते उन्हें अब तीनों ही मुकाबलों से बाहर होना पड़ा है। 

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज से बाहर हुए शिवम दुबे के रिप्लेसमेट के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चहेते तिलक वर्मा (Tilak Verma) को टीम में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा भारत के लिए 16 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 336 रन बनाए हैं और अपनी धीमी गेंदबाजी से दो विकेट भी लिए हैं। वह पिछले काफी समय से वापसी का रास्ता ढूँढ रहे थे। ऐसे में ये मौका उनके लिए जैकपॉट की तरह साबित हो सकता है।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के भारतीय टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव,तिलक वर्मा

 IND vs BAN टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला T20I मैच: 6 अक्टूबर, रविवार (शाम 7:00 बजे)

दूसरा T20I मैच: 9 अक्टूबर, बुधवार (शाम 7:00 बजे)

तीसरा T20I मैच: 12 अक्टूबर, शनिवार (शाम 7:00 बजे)

यह भी पढ़ेंः IND vs AUS: कंगारुओं की नाक में दम कर देगा ये भारतीय बल्लेहबाज, घरेलू क्रिकेट में तोड़ चुका है कई बड़े रिकॉर्ड

Rohit Sharma IND vs BAN Shivam Dube Tilak Verma