IND vs BAN: पहले टेस्ट में इन 5 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खोला धागा, जीत दिलाकर विलेन से बने हीरो

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: पहले टेस्ट में इन 5 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खोला धागा, जीत दिलाकर विलेन से बने हीरो

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। चट्टोग्राम के स्टेडियम में मेजबान टीम को कड़ी शिकस्त दे भारतीय टीम (IND vs BAN) ने जीत के साथ इस सीरीज का आगाज किया। ज़ोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले (IND vs BAN) में मेहमान टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ऑलआउट होकर 404 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश (IND vs BAN) टीम 150 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में मेहमान टीम (IND vs BAN) ने 2 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाते ही पारी घोषित कर दी। लिहाजा मेजबान टीम (IND vs BAN) दूसरे पारी में 324 रन बनाकर ही ढेर हो गई।

परिणामस्वरूप, भारत के हाथों 188 रन से जीत हासिल हुई। टीम को मैच (IND vs BAN) जिताने में कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन इनमें से पांच खिलाड़ी ऐसे थे जो टीम के लिए हीरो साबित हुए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टीम इंडिया (IND vs BAN) के उन्हीं पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

IND vs BAN: पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत के 5 हीरो

शुभमन गिल

IND vs BAN: Shubman Gill

युवा खिलाड़ी शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए तुरुप के इक्का साबित हुए। उनकी दमदार पारी ने टीम के लिए जीत की नींव रखी। पहली पारी में गिल भले ही कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन दूसरी पारी में शतकीय पारी खेल सबको काफी प्रभावित किया। उन्होंने दूसरी पारी में सैंकड़ा जड़ते हुए 110 रन बनाए। उनकी इस पारी के बूते ही भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई। इसी के साथ बता दें कि गिल का ये टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था।

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने दोनों ही पारियों में भारतीय टीम के लिए गजब का प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इस मैच में विस्फोटक प्रदर्शन दिखा सबको ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों भारतीय टीम चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। पुजारा ने पहली पारी में 90 रन की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में 102 रन की पारी खेल नाबाद रहे। उनके इस बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को मुकाबला जिताने में काफी मदद की। भारत की ओर से पुजारा इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिनका बल्ला दोनों पारियों में बराबर का गरजा।

कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav

टीम इंडिया के इस गेंदबाज को खुद को साबित करने का अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। इसलिए अब तक भारतीय टीम में कुलदीप की जगह पक्की नहीं हो पाई है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन देखने के बाद उम्मीद है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें अनदेखा न करें। कुलदीप टीम की जीत के मुख्य हीरो रहे।

इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया। उन्होंने इस मैच में कुल आठ विकेट अपने नाम की। बांग्लादेश की पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट निकाली, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अकेले अपने दम पर आधी बांग्लादेश टीम को पवेलियन लौटाया। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल की।

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

पिछले साल टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को अब तक ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले हैं। इस वजह से अपनी प्रतिभा साबित नहीं कर सके हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें एक ही पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जहां उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाकर सबको प्रभावित किया। उन्होंने भारत की पहली पारी में 86 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेली।

इसके अलावा जब टीम केएल राहुल, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेल आउट हो गए, तब वह टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और पुजारा के साथ शानदार साझेदारी निभाई। हालांकि दूसरी पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।

उमेश यादव

Umesh Yadav - IND vs BAN

टीम इंडिया की जीत में उमेश यादव की मुख्य भूमिका रही। उन्होंने टीम के लिए तब हीरो बनकर उभरे जब भारतीय गेंदबाज एक-एक विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। दरअसल, दूसरी पारी में बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाज नाजमुल हसन और जाकिर हसन ने भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया और जल्दी से विकेट नहीं खोया। ऐसे में उमेश ने नाजमुल को आउट कर टीम को अहम सफलता दिलाई। हालांकि उन्होंने इस मैच में महज 2 ही विकेट हासिल की।

cheteshwar pujara shreyas iyer shubman gill IND vs BAN IND vs BAN 1st Test