IND vs BAN: स्कूल टीचर के बेटे ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, 15 मिनट में पलटी बाजी, भारत ने 84 रनों से जीता वर्ल्ड कप का पहला मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs ban

आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है। 20 जनवरी को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम को बुलाया, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 251 रन का लक्ष्य सेट किया। जवाब में बांग्लादेश टीम की पारी 167 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया 84 रन से मुकाबले (IND vs BAN) पर कब्जा करने में कामयाब रही।

IND vs BAN: आदर्श सिंह-उदय सहारन ने खेली तूफ़ानी पारी

ind vs ban

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs BAN) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 31 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने दो विकेट खो दिए। अर्शीन कुलकर्णी 7 रन और मुशीर खान 3 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के विकेट गिर जाने के बाद पारी को सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारन ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुई। लेकिन चौधुर मोहम्मद रिजवान की गेंद पर फंसकर आदर्श सिंह अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 96 गेंदों में 76 रन बनाए।

उदय सहारन 64 रन बनाकर आउट हुए। प्रियांशु मोलिया और अरावेल्ली अवनीश 23-23 रन की ही पारी खेल सके। सचिन ढास 26 रन पर नाबाद रहें, जबकि अन्य छह बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके। बांग्लादेश के लिए मारुफ़ मृधा ने पांच विकेट झटकाई। चौधुर मोहम्मद रिजवान और महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

IND vs BAN: भारत की हुई जीत

Raj Limbani

जवाबी पारी में बांग्लादेश टीम (IND vs BAN) का टॉप और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप हुआ। दोनों सलाई बल्लेबाज जिशान आलम और आशिकुर रहमान शिबली 14-14 रन बनाकर आउट हुए। चौधुर मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोलने ही पवेलीयन लौटे गए। कप्तान महफ़ुज़ुर रहमान रब्बी ने चार और अहरार अमीन ने पांच रन की पारी खेली।

हालांकि, इस बीच अरिफुल इस्लाम ने 41 रन और मोहम्मद शाहीब जेम्स ने 54 रन की जुझारू पारी खेली। लेकिन इन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का सहयोग नहीं मिल सका और टीम 48.5 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसी के साथ भारत ने 84 रन से जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs BAN U-19 World Cup Raj Limbani adarsh singh Uday Saharan Saumy Pandey