भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश टीम ने पहली पारी में 233 रन बनाए।
जवाब में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के अर्धशतक के बूते भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी और 52 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद बांग्लादेश टीम ने दूसरी पारी में 146 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 95 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने महज 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर 7 विकेट से जीत हासिल की।
IND vs BAN: पहले दिन डाले गए 35 ओवर
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs BAN) के बीच कानपुर में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित रहा। बारिश की वजह से पहले दिन के खेल के शुरू होने में काफी देरी हो गई। इसके बावजूद पूरे दिन मैच नहीं खेला गया और 35 ओवर डालने के बाद ही स्टंप्स हो गया। हालांकि, तब तक बांग्लादेश टीम तीन विकेट खोकर 107 रन स्कोरबोर्ड लगा चुकी थी।
आकाश दीप ने जाकिर हसन (0) को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया। फिर उन्होंने हसन महमूद को पवेलीयन वापिस भेजा। बांग्ला टीम ने कप्तान नजमुल शांतो को अपने तीसरे विकेट के रूप में खोया। वह 57 गेंदों में 31 रन बना पाए।
बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा और तीसरा दिन
जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, वहीं दूसरी ओर मोमिनुल हक ने मोर्चा संभाला रखा और मैच के चौथे दिन सधी हुई बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। 30 सितंबर को भारतीय गेंदबाजों को तंग करते हुए उन्होंने अपना शतक पूरा किया।
उन्होंने 194 गेंदों में 107 की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी बांग्लादेश (IND vs BAN) के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटकी, जबकि रवींद्र जडेजा एक ही विकेट पाए। मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने दो-दो विकेट लिए।
IND vs BAN: मोमिनुल हक की बल्लेबाजी ने किया भारतीय गेंदबाजों को तंग
चौथे दिन (IND vs BAN) ही अपनी पारी का आगाज कर भारतीय टीम ने धमाल मचा दिया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 3.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।
209.09 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से 23 रन बनाए। लेकिन इस बीच यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्ले से अर्धशतक निकला। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 72 रन (51 गेंदों में) और 68 रन (43 गेंदों में) की पारी खेली। विराट कोहली ने 47 रन, शुभमन गिल ने 39 रन और आकाश दीप ने 12 रन का योगदान दिया।
यशस्वी-रोहित की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने काटा बवाल
ऐसी बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया (IND vs BAN) ने 34.4 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना डाले, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का फैसला किया। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन चार-चार विकेट झटकी। हसन महमूद के हाथ एक विकेट लगा।
सोमवार को ही अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी बांग्लादेश टीम का प्रदर्शन खराब रहा। दिन खत्म होने तक टीम ने 26 रन बनाकर दो विकेट खो दी। जाकिर हसन 10 रन और हसन महमूद 4 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
भारत को मिला 95 रन का टारगेट
पांचवें दिन का खेल (IND vs BAN) शुरू होने के कुछ देर बाद ही बांग्लादेश ने मोमिनुल हक का विकेट खो दिया। इसी के साथ टीम के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। लेकिन शदमान इस्लाम (50) ने अपना अर्धशतक पूरा कर टीम के स्कोर 90 के पार पहुंचाने में योगदान दिया। इस बीच उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
हालांकि, अंत में मुसफिकुर रहमान ने 37 रन की जुझारू पारी खेल बांग्लादेश के स्कोरबोर्ड को 146 रन तक पहुंचाया। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 सफलताएं हासिल की। आकाश दीप ने एक विकेट लिया।
IND vs BAN: भारत ने 7 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
95 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने 18 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया। मेहदी हसन मिरां ने रोहित शर्मा (8) को हसन महमूद के हाथों आउट करवाया। यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी कुछ खास नहीं कर सका और वह छह रन ही बना पाए।
यशस्वी जायसवाल ने 51 रन की तूफ़ानी पारी खेल विराट कोहली के साथ 58 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। अंत में ऋषभ पंत ने चौका जड़ मैच भारत की झोली में डाल दिया। 17.2 ओवर में 98 रन बनाकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 7 विकेट से बांग्लादेश को मात दी। विराट कोहली ने 29 रन की नाबाद पारी खेली।
रोहित शर्मा के इस फैसले ने कानपुर टेस्ट किया फतेह
गौरतलब यह है कि चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले 52 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर बड़ा दांव खेला। अपनी दूसरी पारी का आगाज करते हुए बांग्लादेश टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसने स्टंपस होने तक 26 रन बनाकर दो विकेट खो दिए। इसके बाद अगले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबाव कायम करते हुए मेहमान टीम को 146 रन पर ऑलआउट कर दिया।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: टी20 सीरीज में सिर्फ वॉटर बॉय बनकर रह जाएगा ये वर्ल्ड चैंपियन। IPL 2025 के नए नियम की वजह से अर्श से फर्श पर पहुंचे ये 2 विदेशी खिलाड़ी