Rohit Sharma इन 4 खिलाड़ियों का बांग्लादेश ODI में कर देंगे Sanju Samson वाला हाल!, सिर्फ पानी पिलाते हुए आएंगे नजर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India -Sanju Samson - Team India

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश दौरे के लिए तैयार है। इस दौरे (IND vs BAN) पर भारतीय टीम को तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत के बांग्लादेश दौरे का आगाज वनडे सीरीज खेलकर होगा और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबले 4, 7 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे, जबकि 2 टेस्ट मैच 14 दिसंबर और 22 दिसंबर से शुरू होंगे। रोहित शर्मा इस दौरे के दौरान एकदिवसीय और टेस्ट दोनों श्रृंखलाओं में टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करेंगे। सभी प्रमुख भारतीय खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं।

ऐसे में टीम (Team India) में शामिल कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा और वह पूरी सीरीज मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों को पानी पिलाते ही दिखेंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए टीम इंडिया (Team India) के उन्हीं चार खिलड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) में केवल पानी पिलाते नजर आएंगे। तो चलिए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर.....

IND vs BAN: ODI सीरीज में Team India के ये 4 खिलाड़ी आएंगे पानी पिलाते नजर

राहुल त्रिपाठी

IND vs BAN

इंडियन प्रीमियर लीग में कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी को अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सकता है। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इसका मुख्य कारण है उनका बल्लेबाजी क्रम। दरअसल, राहुल को शीर्षक्रम में बल्लेबाजी करने में महारथ हासिल है।

लेकिन टीम इंडिया के पास टॉप-ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज मौजूद हैं। इसलिए वह अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं। वहीं बांगलादेश के खिलाफ राहुल के बेंच पर बैठे रहने की भी यही वजह है। इस सीरीज में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए टीम के पास सारे बल्लेबाज हैं। ऐसे में राहुल का खेल पाना नामुमकिन ही है।

रजत पाटीदार

Rajat Patidar

विराट कोहली के साथ आईपीएल 2022 खेल चुके रजत पाटीदार का नाम भी इस सूची में शामिल है। पिछले कुछ समय से रजत ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसी वजह से उन्होंने टीम इंडिया में शामिल होने का बुलावा भी आया है। मगर इसके बावजूद वह अब तक टीम के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं। जैसे की आईपीएल 2022 में हम सबने ही देखा था कि रजत बतौर सलामी बल्लेबाज कमाल के हैं।

साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करते हुए शतक भी जमाया है। इसी वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए देख पाना लगभग ही मुश्किल है। दरअसल, इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे, जबकि तीसरे और चौथे नंबर बल्लेबाजी करने के लिए टीम के पास विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकल्प होगा। ऐसे में रजत का खेल पाना मुश्किल है।

कुलदीप सेन

Kuldeep Sen

युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी अब तक टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। सेन ने आईपीएल और डोमेस्टिक सर्किट में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। इसी वजह से उनका टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ। मगर टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों के होने के चलते वह अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। वहीं बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भी टीम के पास मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जैसे पेसर हैं। ऐसे में कुलदीप का इस सीरीज में अंतिम ग्यारह में जगह बना पाना लगभग नामुमकिन है।

शाहबाज अहमद

shahbaz ahmed

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके शाहबाज अहमद बांग्लादेश वनडे सीरीज में पानी पिलाते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों को मौका दिया है। अब इन अनुभवी पेसर की मौजूदगी में शाहबाज का खेल पाना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं होगा। इसी के साथ बता दें कि शाहबाज ने टीम इंडिया के लिए दो वनडे मैच खेलते हुए तीन विकेट हासिल की है।

team india IND vs BAN IND vs BAN 2022