IND vs BAN पहले टेस्ट में रचा गया इतिहास, चेन्नई में 45 साल बाद हुआ ये अद्भुत करिश्मा
Published - 20 Sep 2024, 07:27 AM

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भी इसकी पिच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। हर कोई जानना चाहता था कि पिच अपना स्वाभाविक रंग दिखाएगी जिससे मैच में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला होगा या फिर पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद दी जाएगी।
लेकिन पहली पारी में ही साफ हो गया है कि इस पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है। तेज गेंदबाजों के लिए पिच में मदद है, अगर गेंदबाज सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करता है तो उसे पिच से मदद जरूर मिलेगी। भारत की पहली पारी के 10 में से 9 विकेट बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों के नाम ही रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने आर अश्विन, अब ये रिकॉर्ड तोड़ पाना हुआ नामुमकिन
IND vs BAN पहले टेस्ट में रचा गया इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट मुकाबले (IND vs BAN) की पहली पारी में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला है। आपको बता दें साल 1979 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब टेस्ट मैच की एक पारी के 10 में से 9 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम हुए हैं। चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मुनासिब मानी जाती है।
लेकिन इस बार की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही है। एक बड़े अरे के बाद चेन्नई की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद डाली गई है। लेकिन ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इस बार बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा क्यों किया गया।
IND vs BAN टेस्ट में तेज गेंदबाजों का बोलबाला
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले (IND vs BAN) में तेज गेंदबाजों का दबदबा दिखाई दे रहा है। आमतौर पर स्पिन के लिए मददगार साबित होने वाली चेन्नई की पिच को इस बार कुछ अलग ढंग तैयार किया गया है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही है, पिच में उछाल देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि बांग्लादेश की पहली पारी के शुरूआती विकेट भी भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम हुए हैं।
चेन्नई की पिच में क्यों किया गया बदलाव
स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होने वाली पिच में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए बदलाव देखने को क्यों मिल रहा है। ऐसा क्यों किया गया कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिले। इसकी वजह साफ है, बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी घातक है बीते दिनों पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की थी और इसी के चलते बांग्लादेश पाकिस्तान का सफाया कर पाई थी। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन फाइनल को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहते थे। इसी के चलते हमें चेन्नई की पिच में बदलाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें - “कहना आसान है लेकिन…”, रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी पर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान, ट्वीट कर कही ऐसी बात
Tagged:
team india IND vs BAN jasprit bumrah