आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Fight) की युवा टीम को कई बार एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखा गया है। मुकाबले में इन दोनों की लड़ाई हो जाना कोई नई बात नहीं है। साल 2020 में हुए विश्व कप के फाइनल में भी भारतीय और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी। वहीं, अब एक बार फिर भारत और बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के बीच वर्ल्ड कप 2024 के दौरान नोकझोंक (IND vs BAN Fight) हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
IND vs BAN Fight: 3 बांग्लादेशी खिलाड़ियों से अकेले भिड़े भारतीय कप्तान
19 जनवरी से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच शुरू हो चुका है। तीसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। 20 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के ब्लूमफ़ोंटेन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 31 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए।
हालांकि, इसके बाद आदर्श सिंह और उदय सहारन (Uday Saharan) ने पारी को संभालते हुए अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उदय सहारन ने बांग्लादेश टीम की खूब कुटाई की, जिसके वजह से गेंदबाज तिलमिलाते हुए दिखे। दरअसल, हुआ ये कि भारत की पारी के 25वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज आरिफुल इस्माम अपना आपा खो गए और अचानक कप्तान उदय सहारन से भीड़ गए।
वीडियो देखकर यह तो पता नहीं चला कि ऐसी क्या बात हुई कि आरिफुल इस्माम भारतीय कप्तान से लड़ने लगे, लेकिन वह भी पिछले नहीं रहे और उन्होंने भी गेंदबाज को मुंह तोड़ जवाब दिया। दोनों खिलाड़ियों की बहसबाजी को देखने के बाद कप्तान माहफुजुर रब्बी और अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ी भी इसमें कूद गए और उदय सहारन से लड़ने लगे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
अंपायर ने करवाया मामला शांत
उदय सहारन (Uday Saharan) और आरिफुल इस्माम के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि अंपायर को इसमें बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा। फील्ड अंपायर ने भारतीय कप्तान से बात करके मामले को शांत किया। हालांकि, दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि उदय सहारन ने इशारा करते हुए गेंदबाज को पंगा ना लेकर मैच पर ध्यान देने के लिए कहा। मैच की बात की जाए तो भारत अंडर-19 ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश अंडर-19 टीम 167 रन ही बना सकी और 84 रन से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां