जसप्रीत बुमराह ने फिर बढ़ाई रोहित-गंभीर की मुसीबत, अब सीरीज से अचानक हुए बाहर, सामने आई बड़ी वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले डेढ़ महीनों से ब्रेक पर हैं। जिम्बाब्वे दौरे के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी आराम दिया गया। दर्शक जस्सी को फिर से एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की IND vs BAN टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है। लेकिन अब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

Jasprit Bumrah ने बढ़ाई रोहित-गंभीर की मुश्किलें

  • श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच इस श्रृंखला को आगाज होगा.
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए IND vs BAN टेस्ट सीरीज बेहद अहम है। लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ गई है।
  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई धाकड़ खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होगी। हालांकि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इस सीरीज का हिस्सा बनने की संभावनाएं काफी कम है।

Jasprit Bumrah हुए सीरीज से बाहर

  • एक्सप्रेस स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दे सकते हैं, जो टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
  • वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा बनाए रखने के लिए भारतीय टीम को किसी भी कीमत में आगामी टेस्ट सीरीज अपने नाम करनी होगी।
  • लेकिन जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर हो जाएगा। हालिया फॉर्म को देखने के बाद उन्हें सीरीज में टीम का तुरुप का इक्का माना जा रहा था।

Jasprit Bumrah से छिन सकती है टेस्ट टीम की उप-कप्तानी

  • टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लिया था। बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया था।
  • इसके बाद खबर आई कि जसप्रीत बुमराह की उप-कप्तानी खतरे में हैं। सिलेक्टर्स इस फॉर्मेट का भी वाइस-कैप्टन  शुभमन गिल को बनाना चाहते हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय बोर्ड ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बना ऑस्ट्रेलिया के लिए मोटा पैसा कमाने का अड्डा, इस दिग्गज ने किया खुलासा कर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: वनडे को टेस्ट बनाकर खेलते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टुक-टुक कर फैंस को कर देते हैं बोर

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team jasprit bumrah IND vs BAN