sarandeep singh, delhi ranji trophy, IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है। तीन दिन के खेल में भारत का वर्चस्व मैच में देखने को मिला है। मेजबान ने बांग्लादेश को 514 रन की लीड दे है। इस दौरान मेहमानों ने टीम इंडिया को कड़ी टक्कर भी दी। लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना हुई है। टीम की कोचिंग में अचानक बदलाव देखने को मिला है। सिर्फ कोचिंग ही नहीं बल्कि सेलेक्टर में भी बदलाव हुआ। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?

IND vs BAN मैच के दौरान टीम के कोच और सेलेक्टर बदले

आपको बता दें कि एक तरफ टीम इंडिया बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मैच खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ भारत में रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले दिल्ली ने अपना नया कोच नियुक्त किया है। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह आगामी घरेलू सीजन के लिए दिल्ली की सीनियर टीम के नए हेड कोच होंगे।

उन्हें राज्य इकाई की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा नियुक्त किया गया है। सरनदीप को गेंदबाजी कोच वी अरविंद और बल्लेबाजी कोच बंटू सिंह सहायता करेंगे, जो पिछले साल से इस पद पर हैं। इसके साथ ही नए सेलेक्टर की भी नियुक्ति हुई है। गुरशरण सिंह (Gursharan Singh) को अब ये नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सरनदीप सिंह बने नए कोच

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच के दौरान दिल्ली रणजी के कोच बने सरनदीप सिंह ने 2000 से 2003 के बीच टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट और 5 वनडे खेले। वे एमएसके प्रसाद के तहत उत्तर क्षेत्र से राष्ट्रीय चयनकर्ता थे। हालांकि वरिष्ठ स्तर के कोच के रूप में उनकी योग्यता अज्ञात है, लेकिन यह समझा जाता है कि उन्होंने अतीत में संस्थागत टीमों का प्रबंधन किया है। सरनदीप सिंह ने दिल्ली में कोच रूम में देवांग गांधी की जगह ली है।

देवांग गांधी ने आवेदन नहीं किया

कोच देवांग गांधी, जिन्होंने टीम में वरिष्ठ और जूनियर दोनों पर बहुत प्रभाव डाला, व्यक्तिगत कारणों से इस सीजन में उपलब्ध नहीं होंगे और उन्होंने कोच पद के लिए आवेदन भी नहीं किया है। इसके अलावा अन्य नियुक्तियों की बात करें तो दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा बनाए गए नए पद के अनुसार, सीनियर पुरुष टीम में दो मेंटर होंगे – सफेद गेंद के लिए अतुल वासन और लाल गेंद के लिए रॉबिन सिंह जूनियर। रीमा मल्होत्रा ​​महिला टीम की मेंटर होंगी।

ये भी पढ़ें : कोच बनते ही गौतम गंभीर ने किए दो बदलाव 

ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही धोनी से ले रहे बदला, माही के चहेते प्लेयर्स को चुन-चुनकर टीम इंडिया से कर रहे हैं बाहर