कप्तान से लेकर उपकप्तान तक BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs BAN) में कई बदलाव किए हैं। खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर होने से टीम इंडिया के समीकरण टेस्ट सीरीज के लिए खलबली मच गए हैं। लेकिन टीम पर सबसे ज्यादा असर कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने का पड़ा।
शर्मा बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में टीम की कप्तानी नियमीयत उपकप्तान केएल राहुल को सौंपी गई है। लेकिन इसी बीच बोर्ड एक ऐसे खिलाड़ी को उपकप्तान बना बैठा, जिसका खुद का करियर दांव पर लगा हुआ है।
IND vs BAN: खत्म होने की कगार पर इस भारतीय खिलाड़ी का करियर!
14 दिसंबर से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आरंभ होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए, जिसके चलते टीम में कई बड़े बदलाव करने पड़े हैं। इन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा। रोहित के चोटिल होने के बाद टीम के कप्तान और उपकप्तान में बदलाव करना पड़ा।
लेकिन बीसीसीआई ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ एक ऐसा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाकर हर किसी को हैरान कर दिया, जिसका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर है। इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन इसके लिए टीम इंडिया के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद कर सकता है। दरअसल, बीसीसीआई ने भारतीय टीम का उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा को नियुक्त किया है।
पिछले कई सालों से नहीं जड़ सका है ये खिलाड़ी शतक
चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बना देने का फैसला इसलिए हैरान कर देने वाला है क्योंकि पिछले कई सालों से वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं। इसके अलावा टीम में उनकी जगह का भी कोई ठिकाना नहीं है। वहीं वह इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप हुए थे।
पुजारा ने भारत के लिए आखिरी शतक जनवरी 2019 में जड़ा था। इसके बाद से वह बल्ले से संघर्ष करते दिख रहे हैं। हालांकि उनकी टीम में नंबर-3 पर चेतेश्वर की जगह हासिल करने की फिराक में एक से बढ़कर एक महारथी मौजूद हैं, इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें पहले टीम में जगह और फिर उपकप्तानी दी।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज बदल सकती है पुजारा की तकदीर?
पुजारा के लिए बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। ये टेस्ट सीरीज उनका करियर संवार भी सकती है और बर्बाद भी कर सकती है। दरअसल, पुजारा इस सीरीज में अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाते हैं तो उनकी जगह छिन सकती है। इस समय टीम के पास उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर कई युवा खिलाड़ी मौजूद हैं।
सूर्यकुमार यादव और केएस भरत जैसे कुछ युवा बल्लेबाज पुजारा का टेस्ट टीम से पत्ता काट सकते हैं। वहीं सूर्या की मौजूदा विस्फोटक फॉर्म देखकर वैसे भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टेस्ट टीम में जल्द ही मौका मिल सकता है। बता दें कि सूर्या तीन नंबर पर आतिशी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं।