New Update
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा देने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) का सामना करने वाली है। 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह दोनों मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे। इसलिए भारतीय चयनकर्ता IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का चयन करने की कोशिश करेंगे। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर टेस्ट सीरीज के लिए किसी खतरनाक गेंदबाज का चयन कर सकते हैं। इसकी मौजूदगी से भारत के गेंदबाजी क्रम को काफी मजबूती मिलेगी।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज में होगी इस खूंखार गेंदबाजी की एंट्री
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। एक महीने से ज्यादा के ब्रेक के बाद टीम इंडिया एक्शन में नजर आएगी।
- 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई कुछ ही दिनों में इसके लिए टीम की घोषणा भी कर देगी।
- हालांकि, इससे पहले टीम को लेकर फैंस के बीच चर्चाएं शुरू हो गई है। इस बीच कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर और रोहित शर्मा टीम में खूंखार तेज गेंदबाज का चयन कर सकते हैं।
बुमराह-शमी की जगह मिल सकता है मौका
- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में यह खिलाड़ी बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज क्रम की धज्जियां उड़ा सकता है। इसके पास दबाव की स्थिति में भी विकेट निकालने के हुनर है।
- जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं। दरअसल, खबर हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई उन्हें IND vs AUS टेस्ट सीरीज खेलते हुए देखना चाहती है।
- इसलिए अर्शदीप सिंह को आजमाने के लिए भारतीय चयनकर्ता उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस मामले को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
ऐसा रहा है फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन
- अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब तंग किया है। 16 फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 28 पारियों में उनके नाम 49 विकेट दर्ज हैं।
- बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में अर्शदीप सिंह को टेस्ट टीम में जगह देना भारतीय चयनकर्ताओं के लिए आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: गिल या जायसवाल? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपन, 5 महीने पहले ही कर दिया ऐलान
यह भी पढ़ें: 22 छक्के-17 चौके, वेस्टइंडीज के 140 किलो के बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, टी20 क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक