IND vs BAN: इस दिग्गज खिलाड़ी पर मंडरा रहा है जान का खतरा, बोर्ड ने सुरक्षा देने से साफ कर दिया इंकार
IND vs BAN: इस दिग्गज खिलाड़ी पर मंडरा रहा है जान का खतरा, बोर्ड ने सुरक्षा देने से साफ कर दिया इंकार

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर के मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चेन्नई के मैदान पर खेला गया सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) इस सीरीज में 1-0 से आगे है। कानपुर टेस्ट के बाद बांग्लादेश को भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी बाच बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर पर जान का खतरा मंडराने लगा है। इस खिलाड़ी ने बोर्ड से सुरक्षा देने की मांग भी की थी लेकिन बोर्ड ने इससे साफ इंकार कर दिया है।

इस दिग्गज ऑलराउंडर ने सुरक्षा को लेकर जाहिर की चिंता

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाबिक अल हसन (Shakib AL Hasan) पर अपने देश में हुई हिंसा के दौरान एक युवक की हत्या का आरोप लगा था। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए देश लौटने को बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से सुरक्षा देने की मांग की थी। शाकिब ने कहा था,

“मैं बांग्लादेश का नागरिक हूं, इसलिए मुझे बांग्लादेश वापस जाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मेरी चिंता बांग्लादेश में मेरी सुरक्षा और संरक्षा है। मेरे करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य चिंतित हैं। मुझे उम्मीद है कि चीजें बेहतर हो रही हैं। इसका कोई समाधान होना चाहिए।”

बोर्ड ने किया सुरक्षा देने से मना

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब की अपील को ठुकराते हुए उन्हें सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है। बीसीबी के अध्यक्ष फारुख अहमद ने कहा,

“शाकिब की सुरक्षा बोर्ड के हाथों में नहीं है। बोर्ड किसी व्यक्ति को निजी सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकता। बीसीबी पुलिस या आरएबी जैसी सुरक्षा एजेंसी नहीं है। हमने उसके बारे में किसी से बात नहीं की है। चूंकि उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए हम वास्तव में इस बारे में कुछ नहीं कर सकते।”

जाने क्या है पूरा मामला?

बांग्लादेश में कुछ समय पहले शेख हसीना के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। उनके खिलाफ हुए इस आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। 37 साल के शाकिब शेख हसीना की सरकार में मंत्री थे। इस दौरान शाकिब पर एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप लगा। उनके खिलाफ इस मामले को लेकर ढाका में एफआईआर भी दर्ज कराई गई। इस पूरे मामले के बाद इस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा भी कर दी थी। जिसके बाद ऐसा माना जाने लगा की वह जल्द विदेश में शिफ्ट हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी के जिगरी यार ने किया संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़ेंः गुजरात टायटंस ने गौतम गंभीर से भी ज्यादा होशियार कोच जोड़ा टीम के साथ, जिता चुका है IPL ट्रॉफी