IND vs BAN: कानपुर टेस्ट पर आया बड़ा अपडेट, दूसरे दिन भी भयंकर बारिश होने की वजह से रद्द किया गया मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
ind vs ban , team india , Rohit Sharma'

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले ही दिन बारिश ने मैच को धुलवा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर बांग्लादेश ने 35 ओवर खेले। लेकिन उसके बाद मैच आगे नहीं खेला जा सका। उम्मीद थी कि दूसरे दिन फिर से खिलाड़ी अपने तेवर में नजर आएंगे लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका। अब मैच को लेकर एक बड़ी समस्या सामने आई है, जिसके अनुसार यह मैच रद्द होने की कगार पर पहुंच गया है।

IND vs BAN का दूसरा दिन भी रद्द

दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला गया था। लेकिन मैच के पहले ही दिन बारिश बाधा बन गई और टॉस में देरी हुई। फिर बारिश रुकी और मैच शुरू हुआ। लेकिन सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। दूसरे दिन भी बारिश ने मैच को प्रभावित किया और दूसरे दिन भी मैच नहीं खेला जा सका।

लगातार बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण ग्रीन पार्क में दूसरे दिन का खेल समय पर शुरू नहीं हो सका। बारिश लुका-छिपी खेलती रही, जिससे दोनों टीमों के प्रशंसक और खिलाड़ी निराश हुए।

रोहित शर्मा की टीम होटल पहुंची

हालांकि भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के दूसरे दिन के खेल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम को अपने होटल लौटते देखा जा सकता है।

रोहित शर्मा और उनकी टीम के मैदान से बाहर जाने से संकेत मिलते हैं कि कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल रद्द होने की संभावना है। इस संबंध में जल्द ही बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक घोषणा हो सकती है। लेकिन, तीसरे दिन भी 60 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है, यही वजह है कि इस मुकाबले के रद्द होने पर खतरा मंडरा रहा है।

टीम इंडिया सीरीज जीतेगी

गौरतलब है कि अगर भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट मैच का दूसरा दिन रद्द होता है, तो तीन दिन का खेल बाकी रह जाता है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के मौसम के अनुसार तीनों दिन बारिश की संभावना है और बादल छाए रहने की उम्मीद है।

अगर यह मैच रद्द होता है तो मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो जाएगा और भारत बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जीत जाएगा। टीम इंडिया को WTC पॉइंट्स टेबल में 6 अंक मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें :700 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास

ये भी पढ़ें : IND vs BAN दूसरे टेस्ट के बीच बड़ा उलटफेर, CSK के इस दिग्गज ने गौतम गंभीर को किया रिप्लेस

team india Rohit Sharma IND vs BAN kanpur Cricket Stadium Weather