IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी के सिर पर लटकी तलवार, किसी भी वक्त हो सकता है टीम इंडिया से बाहर
IND vs BAN दूसरे टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी के सिर पर लटकी तलवार, किसी भी वक्त हो सकता है टीम इंडिया से बाहर

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चन्नई चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा जिसके प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। के एल राहुल ने पहली पारी में 56 गेंदों का सामना किया और मात्र 16 रन ही बना पाए। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़िए- Virat Kohli का खराब प्रदर्शन बना भारतीय टीम के लिए परेशानी, साल 2016 के बाद पहली बार आए शर्मसार कर देने वाले आंकड़े

IND vs BAN पहले टेस्ट में फ्लॉप हुए केएल राहुल

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के पहले टेस्ट मुकाबले में कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन इसी के साथ कई बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक भी रहा। उसी में से एक नाम के एल राहुल का भी है। बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले मुकाबले में उनका प्रदर्शन बेहद खराब ही रहा।

पहली पारी में राहुल 56 गेंदों में 16 रन बनाकर पवैलियन वापस लौट गए तो वहीं दूसरी पारी में उनको ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया और वो 19 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे। खराब परफॉर्मेंस के चलते अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें इस सीरीज के अगले मुकाबले से बाहर किया जा सकता है। 

IND vs BAN दूसरे टेस्ट में सरफराज को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ दूसरे टेस्ट मैच में अगर के एल राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जाता है तो सरफराज खान को टीम में मौका दिया जा सकता है। सरफराज खान का प्रदर्शन भारतीय टेस्ट टीम में शानदार रहा है। अब तक खेले 3 टेस्ट मुकाबलों में सरफराज खान ने 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और गौतम गंभीर राहुल की जगह सरफराज को टीम में मौका देकर मिडिल ऑर्डर को मजबूत कर सकते हैं। 

खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल

के एल राहुल बीते काफी समय से राब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। जिस तरह की उनकी काबिलियत है, वैसे उनके बल्ले  से रन नहीं निकल पा रहे हैं। सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि आईपीएल और वन डे इंटरनेशनल में भी उनका प्रदर्शन खराब ही रहा है। आईपीएल 2024 के बाद से राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ वन डे सीरीज में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई थी।

यह भी पढ़िए- शतक के साथ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ‘सिक्सर किंग्स’ की लिस्ट में की एंट्री, जानिए कौन-कौन शामिल