IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ किया 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान, इन 10 नए खिलाड़ियों की कराई एंट्री

Published - 30 Sep 2024, 07:35 AM

IND vs BAN

टेस्ट के बाद भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज में आमने-सामने होने वाले हैं। छह अक्टूबर से ग्वालियर में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा दिल्ली और हैदराबाद के मैदान शेष दो मैच की मेजबानी करेंगे। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। नजमुल हुसैन शांतो को 15 सदस्यीय दल की मेजबानी का जिम्मा मिला है। तो आइए जानते हैं कि IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम कैसी नजर आ रही है?

IND vs BAN: बांग्लादेश ने चली बड़ी चाल

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बने कई खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर किया है। हालांकि, इसकी कमान नजमुल हुसैन शांतो के हाथों में ही सौंपी गई है। दिसंबर 2020 में बंगबंधु टी-20 कप में 42 गेंदों में शतक जड़ने वाले परवेज हुसैन इमोन को टीम में मौका मिला है।

साल 2022 में बांग्लादेश जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले रकीबुल हसन का भी भारत के खिलाफ चयन हुआ है। पहले टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा दांव खेला है। उन्होंने अच्छा स्पिन आक्रमण तैयार कर गेंदबाजी विभाग को मजबूत बनाया है।

42 गेंदों पर शतक जड़ने वाले खिलाड़ी की एंट्री

मेहदी, रकीबुल हसन और रिशाद हुसैन जैसे स्पिनर अपनी गेंदबाजी से सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के लिए मुश्किलें पैदा करने की कोशिश करेंगे। लगभग 14 महीनों के बाद मेहदी हसन मिराज टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।

जुलाई 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन पाया था। स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए उन्हें मौका दिया गया है। उनके अलावा शोरफुल इस्लाम भी कमबैक करने में कामयाब हुए हैं।

IND vs BAN: इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

कमर की चोट के कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट और IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और तस्कीन अहमद के साथ वह बांग्लादेश के सीम अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में महमुदुल्लाह रियाद अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे। वह 138 टी-20 इंटरनेशनल में 2394 रन बना चुके हैं, जबकि इस दौरान उनके हाथ 43 विकेट लगे।

IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश की टीम

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिट्टन कुमार दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन।

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों की IPL से कमाई बंद, भारतीय खिलाड़ियों से नहीं मिलेगा ज्यादा पैसा, BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: ये 3 उम्रदराज खिलाड़ी हो सकते हैं IPL 2025 के अनकैप्ड प्लेयरIND vs BAN: वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में जगह पाने के ज्यादा हकदार थे ये 3 स्पिनर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पंड्या की टेस्ट में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Tagged:

Najmul Hossain Shanto indian cricket team bangladesh cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.