IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ईशान किशन समेत 4 मैच विनर खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने प्लेइंग XI से किया बाहर
Published - 19 Oct 2023, 08:16 AM

Table of Contents
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 17 वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों का ये इस इवेंट का ये चौथा मुकाबला है. भारत ने अपने पहले तीनों ही मुकाबले जीते हैं वहीं बांग्लादेश को अपने शुरुआती 3 में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में बांग्लादेश जहां उलटफेर करना चाहेगी वहीं भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.
IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीत किया बल्लेबाजी फैसला
भारत और बांग्लादेश के बीच ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विपक्षी कप्तान शाकिब-अल-हसन टॉस के लिए आए. टॉस का सिक्का बांग्लादेश के पक्ष में गिरा जिसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने बल्लेबाजी का फैसला का फैसला लिया.
IND vs BAN: हेड टू हेड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/IND-vs-BAN-.jpg)
भारत के खिलाफ बांग्लादेश का पिछले 4 वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है. इस टीम ने भारत को 3 बार हराया है लेकिन जब हम ओवरऑल आंकड़ों को देखते हैं तो भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर बहुत भारी है. इन दोनों देशों के बीच अबतक 40 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 31 बार भारत ने जीत हासिल की है जबकि 8 बार जीत बांग्लादेश को मिली है. 1 मैच का परिणाम नहीं निकला है. वनडे विश्व कप में 4 बार ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं जिसमें 3 जीत भारत को मिली है. बांग्लादेश सिर्फ 1 बार 2007 विश्व कप में जीता था.
IND vs BAN: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग XI
तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तस्किन अहमद, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासम अहमद
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में अचानक हुई इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री!, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए बदल डाली अपनी प्लेइंग इलेवन
Tagged:
World Cup 2023 IND vs BAN