IND vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश कर दिया. कप्तान नजमुल हुसैन शंतो के नेतृत्व में पहली बार टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को उन्हीं घर में हराकर इतिहास रच दिया.
वहीं बांग्लादेश का सामना 19 सितंबर से टीम इंडिया से होना है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले बांग्लादेश के कप्तान टीम इंडिया को खुले शब्दों में चुनौती दे दी है. आइए जानते हैं शंतो ने क्या कुछ कहा?
IND vs BAN: बांग्लादेशी कप्तान ने दी चेतावनी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले महीने पाकिस्तान का दौरान किया. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस इस सीरीज में बांग्लादेश ने पाकिस्तान का 2-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. दूसरा मैच 6 विकेट से जीतने के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शंतो से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेले जाने पर पूछा गया तो उन्होंने भारत को चुनौती देते हुए कहा,
"भारत के खिलाफ अगली सीरीज हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इस जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. मेहदी ने जिस तरह से गेंदबाजी की और इन परिस्थितियों में 5 विकेट के लिए वह बहुत प्रभावशाली है, उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ भी ऐसा ही कर पाएंगे."
Najmul Hossain Shanto said, "the next series Vs India is very important for us, this win will give us a lot of confidence. The way Mehidy bowled and took 5 wickets in these conditions is very impressive, hope he can do the same against India". pic.twitter.com/4ADtPSpZBr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 3, 2024
भारत को हलके में ना ले बांग्लादेश, यहां देखे आंकड़े
- बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भले ही रहा दिया हो, लेकिन शांतो टीम इंडिया को कतई भी हलके में लेने की कोशिश ना करें.
- क्योंकि बांग्लादेश की टीम साल 2001 से लेकर अभी तक भारत के विरूद्ध कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है.
- बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 8 टेस्ट सीरीज खेली गई है. जिसमें भारत को 7 सीरीज जीती.
- जबकि बांग्लादेश एक भी सीरीज नहीं जीत पाई. हालांकि साल 2015 में खेली गई टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करामे में जरूर सफल रही. लेकिन जीत दर्ज नहीं कर सकी.
IND vs BAN टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट : 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला मुकाबला चेन्नई में एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
- दूसरा टेस्ट : 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट की शुरूआत होगी. यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेल जाएगा.
यह भी पढ़े: IND vs BAN सीरीज से पहले टीम इंडिया का हुआ बुरा हाल, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए चोटिल