IND vs BAN: पहले टेस्ट में मिली हार के बाद बांग्लादेशी खेमे में हलचल, दूसरे टेस्ट के लिए बदल डाली टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BAN vs IND Bangladesh team for 2nd Test

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तगड़ा झटका लगा है। चट्टोग्राम के स्टेडियम में हुए इस टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखा एकदिवसीय सीरीज में मिली हार का बदला लिया। 14 दिसंबर को शुरू हुए इस मुकाबले में मेजबान टीम को 188 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, इस हार से बांग्लादेशी खेमे में काफी हलचल हुई, जिसके चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम ही बदल दी।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम में हुए बदलाव

Bangladesh's cricketers walks back to the pavilion after end of play during the first day of the first cricket Test match between Bangladesh and...

मीरपुर में होने  वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में 28 वर्षीय स्पिनर नसुम अहमद को जगह दी गई है। उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन बदले टीम में मौका दिया गया।

नसुम चार और 28 टी20 खेल चुके हैं। हालांकि ये उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा। तमीम इकबाल को भी चोटिल होने की वजह से रूल्ड आउट कर दिया गया है। वहीं, बल्लेबाज अनामुल हक और तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। बांग्लादेश के चयनकर्ता हबीबुल बशर ने टीम में बदलाव पर बात करते हुए कहा कि,

"हमने एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल करने का फैसला किया है और उम्मीद कर रहे हैं कि ढाका की पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी।"

मीरपुर में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

BAN vs IND 2022

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है। सीरीज का पहला मुकाबला चट्टोग्राम में खेला गया था, जहां मेजबान टीम ने 188 रनों से रोमांचक जीत हासिल की है। वहीं, इसका दूसरा और आखिरी मैच 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है, वहीं बांग्लादेश की कोशिश अपनी पहली जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने की होगी।

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टीम

ind vs ban

जाकिर हसन, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, महमूदुल हसन, रेजाउर रहमान राजा, नसुम अहमद

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team IND vs BAN IND vs BAN 1st Test