IND vs BAN: आखिरी टेस्ट में हार का बदला लेने के लिए शाकिब नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, इन 11 खिलाड़ियों के साथ देंगे टीम इंडिया को चुनौती

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: आखिरी टेस्ट में हार का बदला लेने के लिए शाकिब नहीं छोड़ेंगे कोई कसर, इन 11 खिलाड़ियों के साथ देंगे टीम इंडिया को चुनौती

भारत के खिलाफ बांग्लादेश टीम (IND vs BAN) को पहले टेस्ट मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। 14 दिसंबर से चट्टोग्राम के स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम को 188 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं, इस मैच के बाद 22 दिसंबर से ढाका के मीरपुर में सीरीज का आखिरी और दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। बांग्लादेश टीम इस मुकाबले को जीतकर पहले मैच में मिली हार का बदला लेने और इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में जानते हैं दूसरे मैच के लिए बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है......

IND vs BAN: बांग्लादेश की पारी का शुरुआत कर सकते हैं ये खिलाड़ी

IND vs BAN

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए जाकिर हसन और नजमुल हुसैन शांतो आ सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में भी इसी जोड़ी को ओपनिंग करते हुए दिखा गया था। भले ही पहली पारी के दौरान ये जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी, दूसरी पारी में इस जोड़ी का बल्ला जमकर गरजा था।

पहले पारी में बिना खाता खोले आउट हुए नजमुल ने 67 रन बनाए थे, जबकि जाकिर ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जमाया था। हालांकि पहली पारी में हसन 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी इस मुकाबले में एक बार फिर रन बनाते हुए नजर आ सकते हैं।

मीडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

IND vs BAN

वहीं, मिडल ऑर्डर में कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए यासिर अली आ सकते हैं। पहले टेस्ट मैच में ये बल्ले से बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। वहीं, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान लिटन को भेज सकते हैं। हालांकि उनके लिए पहला मुकाबला उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

बांग्लादेश की दोनों पारियों में ही उन्होंने बल्ले से संघर्ष किया था। मुश्फिकुर रहीम को पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने के लिए देखा जा सकता है। इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन खुद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। भारत के खिलाफ पहली पारी में तीन रन बनाने वाले शाकिब ने दूसरी पारी में 84 रन की अहम पारी खेली थी।

IND vs BAN: ये खिलाड़ी आ सकता है पारी का अंत करते नजर

IND vs BAN

भारत के खिलाफ बांग्लादेश (IND vs BAN) की ओर से पारी को फिनिश करने के जिम्मेदारी स्टार ऑलराउंडर प्लेयर मेहदी हसन मिराज के कंधों पर होगी। मिराज पिछले कई समय से टीम के लिए मैच विनर के रूप में उभरे हैं। हालांकि पहले टेस्ट मैच में वह बिल्कुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान को उनसे शानदार पारी की उम्मीद होगी। वहीं, उनका साथ देने के लिए मैदान पर नुरुल हसन आ सकते हैं। नुरुल भी पहले मैच में बल्ले से फ्लॉप हुए थे। ऐसे में अब वह अगले मुकाबले में बड़ी और अच्छी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

IND vs BAN: गेंदबाजी के लिए कप्तान इन खिलाड़ी पर जता सकते हैं भरोसा

IND vs BAN

अंत में बात की जाए बांग्लादेश (IND vs BAN) की गेंदबाजी की तो इस रोल में तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और रहमान राजा नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नजमुल, यासिर, मेहदी और लिटन भी गेंदबाजी कर सकते हैं। वहीं, टीम के पास स्पिनर के तौर पर कप्तान के पास तैजुल, मेहदी, यासिर, लिटन, शाकिब और नजमुल का विकल्प मौजूद है। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान शाकिब खालिद अहमद पर भरोसा जता सकते हैं।

IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-XI

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, रहमान राजा।

SHAKIB AL HASAN bangladesh cricket team IND vs BAN Litton Das