IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने इस मेगा टूर्नामेंट में अबतक 3 ( ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान) मैच खेले हैं और तीनों ही मैंचों में बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय टीम का अगला मैच पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ है. इस मैच से पहले एक ऐसी खबर सामने आई है जो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नींद उड़ा सकती है.
बांग्लादेश से पार पाना आसान नहीं
भारतीय क्रिकेट टीम के सामने बांग्लादेश कमजोर टीम है. कागज पर भी और विश्व कप में प्रदर्शन के आधार पर भी लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ बांग्लादेश (IND vs BAN) का जो पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन रहा है वो भारतीय टीम का होश उड़ा सकता है. कमजोर मानी जानी वाले ये टीम भारत के सामने पिछले कुछ मैचों में विजेता बनकर उभरी है और वो भी रोहित शर्मा की कप्तानी में.
बांग्लादेश का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए पिछले 4 वनडे मैचों में बांग्लादेश का पलड़ा भारी रहा है. 4 मैचों में से तीन मैच बांग्लादेश ने जीते हैं जबकि सिर्फ एक मैच में भारतीय टीम को जीत नसीब हुई है. दिसंबर 2022 में भारतीय टीम 3 वनडे मैचों के लिए बांग्लादेश दौरे पर थी और इस दौरे के पहले 2 मैच बांग्लादेश ने जीते और सीरीज जीती आखिरी मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी. इसके बाद एशिया कप 2023 मे भी सुपर 4 के मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह पिछले 4 मैचों 3 बार भारत को हार झेलनी पड़ी है. ये आंकड़े विश्व कप 2023 के दौरान होने वाले अगले मैच से पहले आत्म विश्वास तोड़ने वाले हैं.
हेड टू हेड आंकड़े
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो इन दोनों देशों के बीच अबतक 40 मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 31 बार जीत हासिल की है जबकि बांग्लादेश को 8 मैचों में जीत मिली है. 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. ऐसे में ओवर आंकड़े देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और टीम इंडिया 19 अक्टूबर को इस पलड़े को और भारी करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग का भतीजा बना बल्लेबाजों का काल, कंजूसी से रन देकर झटके इतने विकेट, टीम इंडिया में एंट्री तय!