IND vs AUS

IND vs BAN: चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर विभाग में रोहित शर्मा एंड कंपनी मजबूत दिखी। IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के बाद से ही पूरी टीम की चारों तरफ खूब वाहवाही हो रही है।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज के स्टेटमेंट ने सनसनी मचा दी है। उनका मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम (Team India) के कुछ खिलाड़ी कंगारू टीम के लिए काल बन सकते हैं।

IND vs BAN: टीम इंडिया का तूफ़ानी प्रदर्शन देख खौफ में आए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज!

24 सितंबर को भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को IND vs BAN पहले टेस्ट मैच 280 रन से करारी शिकस्त दी। ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन के बूते भारत जीत दर्ज करने में सफल रहा। इनके अलावा अन्य खिलाड़ियों ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं, अब ऑस्ट्रेलियन टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बड़ा दावा किया है।

उनका कहना है कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर जीतनी है तो जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को फिट रहना होगा। इयान चैपल का कहना है कि जसप्रीत बुमराह IND vs AUS 2024-25 टेस्ट सीरीज का अहम पहलू होंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बयान सुनने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रोहित शर्मा एंड कंपनी की फ़ॉर्म देखकर खौफ में आ गए हैं।

IND vs BAN: जसप्रीत-पंत की फिटनेस पर दिया बयान

इयान चैपल (Ian Chappel) ने अपने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के कॉलम में लिखा कि,

“भारत की प्राथमिकता यही होगी कि उसके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में रहें और उन्हें कोई बड़ी चोट नहीं लगे। हालांकि सबसे ज्यादा जरूरी बात जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत का फॉर्म में रहना और चोटों से मुक्त रहना होगा।  पंत ने भयानक कार दुर्घटना के बाद जिस तरह से टेस्ट में वापसी की है, वह शानदार है।”

“वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और अगर वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए फॉर्म में रहते हैं तो टीम का मनोबल बढ़ा रहेगा। अगर पंत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं तो यह भारत के लिए अच्छा होगा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के लिए आदर्श विकेटकीपर हैं।”

मोहम्मद शमी के IND vs AUS में खेलने की जताई उम्मीद

इयान चैपल (Ian Chappel) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोहम्मद शमी की मौजूदगी से भारत के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता भी बढ़ेगी। उन्होंने दावा किया,

“ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए अहम पहलू बुमराह की फिटनेस और फॉर्म होगी। बुमराह ने अगस्त 2023 में पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ सर्जरी के बाद वापसी के बाद से अपना कार्यभार अपने रोल को अच्छे से मैनेज किया है। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दो सबसे सफल तेज गेंदबाज बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों की अच्छी फॉर्म और फिटनेस जरूरी है।”

“बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हैं। अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए फिट हो जाते हैं तो यह आदर्श होगा और उनकी मौजूदगी से भारत के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता भी बढ़ेगी। जडेजा और अश्विन के साथ स्पिन गेंदबाजी भी अच्छी है। लेकिन मैं ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कुलदीप यादव की अहमियत को कम नहीं आकूंगा।”

भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया दौरा

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) दौरा करेगी। ये सभी मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा हैं। लिहाजा, इन्हें जीतने के लिए दोनों टीमें जमीन-आसमान एक कर देगी।

बता दें कि अंक तालिका में इस समय रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पहले नंबर पर काबिज है, जबकि दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया मौजूद है। टीम इंडिया ने पिछले चार सीजन से एक भी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं गंवाई है। इस दौरान भारत ने दो बार कंगारू टीम को दो बार उसके घर पर ही मात दी है।

यह भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद भी रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, विराट कोहली भी नहीं भटके हैं आसपास

यह भी पढ़ें: चेन्नई टेस्ट में केएल राहुल को निचले क्रम में भेजने पर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लगाई फटकाररविचंद्रन अश्विन बने ऐसा करने वाले आठवें बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर भावुक हुए ऋषभ पंत