Gautam Gambhir: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में दो-दो हाथ करना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने 28 सितंबर की रात को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.
जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना गया है. वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते खिलाड़ी 3 साल से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन गंभीर के हेड कोच बनते ही उस खिलाड़ी की किस्मत बदल गई. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज चयनकर्ताओं ने जगह दी है.
Gautam Gambhir के चहते की 3 साल बाद हुई वापसी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है. गंभीर हमेशा डिजर्विंग प्लेयर को चांस देने की बात करते रहे हैं. उनका मानना है कि परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसा की कुछ बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में देखने को मिला.
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे 29 वर्षीय वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की वापसी हुई है. गौतम गंभीर इस टेलेंटेड खिलाड़ी की गेंदबाजी से बखूबी वाकिफ है. उन्होंने पिछले साल केकेआर का मेंटर रहते हुए वरूण चक्रवर्ती को करीब से देखा था. जिसकी वजह से उनका सिलेक्शन अब बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हुआ हैं.
21 विकेट लेकर Varun Chakaravarthy ने छोड़ी छाप
आईपीएल 2024 में केकेआर ने तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस समय कोलकाता के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे. केकेआर को चैंपियन बनाने में वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का बहुत बड़ा अहम योगदान रहा. उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 14 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए थे. जिसके लिए गंभीर ने इस टैलेंटेड प्लेयर की जमकर तारीफ की थी.
साल 2021 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) बेहतरीन स्पिनर गेंदबाजों में एक हैं. आईपीएल में 80 से ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. लेकिन. इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ सके. हालांकि. उनका सैम्पल साइज काफी छोड़ा है. ऐसे में चयनकर्ताओं को अधिक मैच में चांस देना चाहिए था. बता दें कि वरूण ने साल 2021 में भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था.
इस साल वरून 6 मैच खेलने और 2 विकेट ही अपने नाम कर सके. लेकिन वरूण चक्रवर्ती के लिए अच्छी बात यह कि उनकी वापसी ऐसे समय पर हुई है जब केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच है. दोनों के बीच बेहतर रिश्ते हैं. जिसका फायदा उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मिल सकता है.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस के इस बूढ़े खिलाड़ी पर कोई नहीं खेलेगा दांव, मिट्टी में मिल जाएगी IPL खेलने की तमन्ना