Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन भारतीय बल्लेबाजी की शुरूआत कुछ अच्छी नजर नहीं आई है। बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने भारत के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और अपने विकेट गवा दिए। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी कुछ कास कर नहीं पाए और 6 रन बनाकर वापस लौट गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथ भी निराशा ही लगी और वो अपनी इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। इसी के चलते उनका नाम एक अनचाही रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गया है। आइए जानेत इस रिकॉर्ड के बारे में…

यह भी पढ़ें – CPL में वेस्टइंडीज के इस खूंखार बल्लेबाज ने गेंदबाजों के उड़ाए तोते, 124 मीटर का जड़ा गगनचुंबी छक्का

Shubman Gill का खराब प्रदर्शन जारी 

बांग्लादेश के खिलाफ जारी पहले मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इस पारी में गिल बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए। इसी के साथ उनके नाम एक खराब रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है। इस साल घरेलू मैदान पर वो तीन बार डक पर आउट हो चुके हैं।

इसी के चलते गिल (Shubman Gill) एक कैलेंडर ईयर में 3 या उससे अधिक डक होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है साल 2021 में कोहली भी घरेलू मैदान पर एक साल में तीन बार डक पर आउट हुए थे।

लिस्ट में टॉप पर मोहिंदर अमरनाथ

क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज कभी भी शून्य पर आउट नहीं होना चाहता है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है तो सभी चीजें आपको हाथ में नहीं हो सकती है। एक कैलेंडर ईयर में घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड मोहिंदर अमरनाथ के नाम दर्ज है। 1983 में अमरनाथ एक ही साल में घरेलू मैदान पर 5 बार डक पर आउट हुए थे। इस लिस्ट में मंसूर अली खान पटौदी (1969), दिलीप वेंगसरकर (1979) और विनोद कांबली (1994) भी शामिल हैं। 

फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

बांग्लादेश की गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम का ऊपरी क्रम पूरी तरह से फलॉप साबित हुआ है। यशस्वी जयस्वाल को छोड़ दे तो उनके अलावा कोई भी बारतीय बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाया। जयस्वाल ने शानदार बल्लेबाज करते हुए अर्धशतक बनाया। लेकिन सभी बड़े नाम जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल और ऋषभ पंत फ्लॉप नजर आए।

यह भी पढ़ें –बुरी तरह भड़के सौरव गांगुली ने इस मशहूर यूट्यबर के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, दर्ज कराया मुकदमा