Ravichandran Ashwin: भारत और बांग्लदेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 280 रनों से अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी और इसके बाद भारतीय गेंदबाजी अटैक ने चौथे दिन दूसरी पारी में बांग्लादेश को 234 रनों पर ही समेट दिया।
टीम इंडिया (Team India) की इस जीत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सबसे बड़े मैच विनर रहे जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और इस मैच बल्ले से शतक भी लगाया। इस प्रदर्शन के बाद अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
यह भी पढ़ेंः ऋषभ पंत नहीं, बल्कि ये बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाएगा धमाल, पहले भी कंगारुयों को दे चुका है जख्म
जीत के बाद क्या बोले Ravichandran Ashwin?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत के बाद मिले प्लेयर ऑफ द मैच के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कहा,
"मैं जब भी चेन्नई में खेलता हूं तो यह मेरे लिए शानदार अहसास होता है। मैंने इन स्टैंड में बैठकर बहुत सारे टेस्ट क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखे हैं। मैं शायद इस समय अपने खेल का आनंद ले रहा हूं। ये एक अच्छी लड़ाई लड़ने का अवसर था। जडेजा को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की।
ये एक खास पारी थी जो दूसरे दिन भी जारी रही। गेंदबाजी मेरे लिए हमेशा से पहले है। बल्लेबाजी ऐसी चीज है जो स्वाभाविक रूप से आती है। पिछले कुछ सालों में मैनें इन दोनों चीज़ों को अलग-अलग रखने की कोशिश की है।"
मैं बल्लेबाज के तौर पर नहीं गेंदबाज के तौर पर सोचता हूं- अन्ना
आर अश्विन ने आगे अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा,
"मैं ज़्यादातर गेंदबाज की तरह सोचता हूँ। लेकिन जब मैं बल्ला लेकर मैदान पर उतरता हूँ, तो मैंने बल्लेबाज़ की तरह सोचने की कोशिश करता हूं। बल्लेबाज़ी एक ऐसी कला है जो स्वाभाविक रूप से आती है, लेकिन फिर भी कभी-कभी मुझे अपने विचारों को खुद से आगे ले जाने में संघर्ष करना पड़ता है। मैंने इस बारे में ना सोचने की कोशिश की है। पिछले कुछ सालों में, मैं दोनों को अलग-अलग करने में सफल रहा हूँ, लेकिन यह एक प्रक्रिया है।"
इस दिग्गज गेंदबाज को Ravichandran Ashwin को छोड़ा पीछे
पहली पारी में कोई भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाने के बाद आर अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। इसी के साथ इस दिग्गज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्ट इंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ दिया है। 522 विकेट के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें स्थान पर आ गए हैँ।
अश्विन के करियर पर एक नजर
अश्विन ने 2011 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।उन्होंने भारत के लिए अब तक 101 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 191 पारियों में लगभग 24 की औसत से 522 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: छक्का लगाकर आर अश्विन ने जिताया भारत को चेन्नई टेस्ट, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर बांधे तारीफों के पुल