चट्टोग्राम के स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। आज यानी 17 दिसंबर को मुकाबले के चौथे दिन का खेल खेला गया। इस की शुरुआत बांग्लादेश की शानदार बल्लेबाजी के साथ शुरू हुई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 42 रन बनाने वाली मेजबान टीम ने चौथे दिन की शुरुआत इसी स्कोर को आगे बढ़ाते हुए की और 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। लिहाजा टीम को अब जीत के लिए 241 रन की दरकार है।
IND vs BAN: पहले सेशन में गेंदबाजी में फ्लॉप रही भारतीय टीम
पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN) के चौथे दिन की शुरुआत बांग्लादेश टीम ने बल्लेबाजी के साथ की।सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी कर पहले सेशन का आगाज किया। दूसरी ओर भारतीय टीम इस दौरान एक-एक विकेट के लिए तरसती हुई नजर आई। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश की टीम का कोई भी गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सका और टीम पूरा सत्र विकेट की तलाश में लगा रही।
वहीं, शांतो और जाकिर हसन ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। शांतो ने 108 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया, जबकि हसन ने 101 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला फिफ्टी जमाया। इन दोनों की अर्धशतकीय पारी के बूते बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक बिना विकेट खोए 119 रन हासिल किए।
टी ब्रेक तक मेहमान टीम ने हासिल की तीन विकेट
लंच ब्रेक के बाद शांतो और जाकिर ने 119/0 के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए दूसरे सेशन का आगाज किया और बिना कोई विकेट खोए टीम के लिए 124 रन बनाए। इस स्कोर के बाद उमेश यादव ने इस जोड़ी को तोड़ा और नजमुल हसन को आउट कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
इसके थोड़े समय बाद अक्षर पटेल ने यासिर अली को पवेलियन भेजा और भारत के लिए दूसरी विकेट निकाली। यासिर को आउट कर विकेट के लिए संघर्ष कर रही भारतीय टीम को कुलदीप के हाथों लिटन ने अपना विकेट गंवाया। ये भारतीय टीम की चौथी दिन की तीसरी सफलता रही। लिटन के विकेट के बाद दोनों टीमों को टी ब्रेक दिया गया और तब तक बांग्लादेश का स्कोर 176/3 हो चुका था।
IND vs BAN: आखिरी सत्र में जाकिर ने जमाया सैकड़ा
मैच के चौथे दिन के आखिरी सत्र में जाकिर हसन कमाल के नजर आए। उन्होंने शतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में अहम योगदान निभाया। जाकिर ने 12 चौके और एक छक्का जड़ 219 गेंद पर अपना सैंकड़ा पूरा किया। अपने डेब्यू मैच सेंचुरी जड़ वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक बन गए जो अपने टेस्ट डेब्यू मैच में शतक जमा चुके हैं। हालांकि अपनी इस पारी को वो आगे नहीं ले जा सके और कोहली के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।
उनके आउट होने के बाद अक्षर ने मुशफ़िकुर और नुरुल हसन को आउट कर टीम को इंडिया को जीत की ओर धकेला। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज कोई भी विकेट नहीं निकाल सके और मेजबान टीम चौथे दिन के खेल खत्म हो जाने तक 6 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना पाई।