IND vs BAN: पहले गेंदबाजों का बरपा कहर, फिर गिल-पुजारा ने ठोका शतक, तीसरे दिन पारी घोषित करते हुए टीम इंडिया ने दिया 513 रन का लक्ष्य

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN: पहले गेंदबाजों का बरपा कहर, फिर गिल-पुजारा ने ठोका शतक, तीसरे दिन पारी घोषित करते हुए टीम इंडिया ने दिया 513 रन का लक्ष्य

चट्टोग्राम के स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। आज यानी 16 दिसंबर को मुकाबले का तीसरा दिन खेला गया। भारत ने पहले पारी में 404 रन बनाए। जवाब में मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने 150 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरी और कमाल की नजर आई।

लेकिन टीम ने तीसरे दिन स्टंप से 14 ओवर पहले अपनी दूसरी पारी 258/2 पर घोषित कर 513 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बना लिए हैं। ऐसे में जीत के लिए बांग्ला टाइगर्स को जहां 472 रन की जरूरत है, तो वहीं टीम इंडिया को 10 विकेट की दरकार है।

IND vs BAN: पहले सेशन में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत एबादत हुसैन और मेहदी हसन की पारी के साथ हुई, जोकि ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। कुलदीप ने एबादत और अक्षर ने मेहदी का विकेट हासिल कर बांग्लादेश की पहली पारी का अंत किया। लिहाजा टीम ऑलआउट होकर महज 150 रन बनाने में ही सफल हुई।

वहीं, अपनी दूसरी पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही। टीम ने लंच ब्रेक तक 15 ओवर में बिना विकेट खोए 36 रन बनाए, जिसमें गिल ने 15 रन और केएल ने 20 रन का योगदान दिया। इस तरह चट्टोग्राम का एक और सेशन भारतीय टीम के नाम रहा।

टी ब्रेक तक गिल-पुजारा के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

Shubman Gill- IND vs BAN

बिना विकेट गंवाए टीम इंडिया (IND vs BAN) ने दूसरे सेशन का आगाज किया। केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने इस सेशन की शुरुआत की और एक अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन केएल राहुल ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक सके और 62 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। केएल को टीम ने अपनी पहली विकेट के रूप में खोया।

उनके आउट होने के बाद मैदान पर गिल के साथ पुजारा मोर्चा संभालने के लिए आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने चायकाल तक अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को 140/1 पहुंचाया। वहीं, चायकाल से पूर्व गिल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां पचासा पूरा किया। टी ब्रेक से पहले गिल और पुजारा क्रमशः 80 रन और 33 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद रहे।

IND vs BAN: आखिरी सत्र में गिल-पुजारा ने जमाया सैकड़ा

IND vs BAN

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा कमाल के नजर आए। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शतक जड़ टीम को शानदार बढ़त दिलाई। गिल ने 148 गेंदों पर शतक जमाया। लेकिन वह 110 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे और उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली मैदान पर आए।

उनके अलावा पुजारा ने 130 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। हालांकि उनके सैंकड़ा ठोंकते ही भारतीय टीम ने 258/2 पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 12 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 41 रन बनाए। लिहाजा अब टीम को जीत के लिए 472 रन की जरूरत है।

kl rahul cheteshwar pujara IND vs BAN Shubhamn Gill IND vs BAN 2022 IND vs BAN 1st Test 2022