पंत को मिली कप्तानी, तो बांग्लादेश के दुश्मन की हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान! 

author-image
Nishant Kumar
New Update
पंत को मिली कप्तानी, तो बांग्लादेश के दुश्मन की हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान! 

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिलहाल लंबे ब्रेक पर है। लेकिन यह ब्रेक अगले महीने यानी सितंबर में खत्म होगा, जब टीम इंडिया अपने घर में बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। सबसे पहले दोनों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो 19 सितंबर से खेली जाएगी। फिर दोनों के बीच टी20 सीरीज होगी। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी चुने जाएंगे। टी20 सीरीज में बदलाव हो सकते हैं। कैसा हो सकता है इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड आइये जानते हैं?

IND vs BAN सीरीज में ऋषभ पंत के हाथों में होगी टीम की कमान

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 सीरीज 4 अक्टूबर से शुरू होगी।
  • अगर इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो ऋषभ पंत को भारत की कमान सौंपी जा सकती है।
  • क्योंकि बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को आराम दे सकता है।
  • उपकप्तानी की जिम्मेदारी में किसी तरह का दबाव नहीं होगा। यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रह सकती है।

जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मौका

  • बात करें अन्य खिलाड़ियों की तो जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज में चुना जा सकता है।
  • क्योंकि बुमराह टेस्ट सीरीज में आराम पर रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में रेस्ट दिया जा सकता है।
  • उन्हें आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कारण आराम मिलेगा और टीम में बने रहने के लिए उन्हें आराम दिया जाएगा।

हर्षित राणा को भी मिलेगा मौका

  • जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षित राणा को भी मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि हर्षित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
  • लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ ( IND vs BAN) चुना जा सकता है।
  • आईपीएल में हर्षित का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे। यही वजह है कि उन्हें मौका दिया जा रहा है।

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें : भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल हराने वाले ऑस्ट्रेलिया ने की घिनौनी हरकत, भारतीयों के जख्मों पर फिर छिड़का नमक

team india rishabh pant bangladesh cricket team IND vs BAN