IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों की घोषणा हो चुकी है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली इस टीम इंडिया में उनके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही सीनियर खिलाड़ी हैं।
जबकि इस बार कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों की टीम में एंट्री से 3 खिलाड़ी ऐसे में जिनकी वापसी के रास्ते पूरी तरह से बंद होते नजर आ रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये 3 खिलाड़ी...
IND vs BAN: इन 3 खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल
1.चुजवेंद्र चहल
अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक बार फिर टीम से ड्रॉप कर दिया है। इंग्लैंड में खेली गई काउंटी क्रिकेट में जिस तरह से चहल ने गेंदबाजी की थी, उसके बाद उनकी वापसी तय मानी जा रही थी।
लेकिन बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया में वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वॉशिंग्टन सुंदर को बतौर स्पिन गेंदबाज जगह मिली है। इससे साफ होता है सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को नजरंदाज करना शुरु कर दिया है। बता दें कि 96 टी20 विकेट चटकाने वाले चहल ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल विंडीज के खिलाफ खेला था।
2.भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए हर सीरीज के साथ टीम इंडिया के दरवाजें हमेशा के लिए बंद होते दिखाई दे रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 2022 में खेला था। उसके बाद भुवी खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हो गए थे।
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है। आने वाले समय में टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बाद इन युवा गेंदबाजों के साथ ही आगे जाएगी। वहीं भुवी अब उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां लंबा इंतजार उन्हें संन्यास की तरफ ले जा सकता है।
3.दीपक चाहर
चोट के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लिए वापसी कर पाना अब मुश्किल है। उन्होंने 2022 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इसके बाद हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वह टीम से बाहर हो गए। टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी की फिटनेस सबसे बड़ी चिंता रही है।
इस खिलाड़ी ने चोट के कारण आईपीएल, एशिया कप, वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स को भी मिस कर दिया था। वहीं सेलेक्टर्स ने संकेत दे दिए हैं कि उनका ध्यान युवा तेज गेंदबादों पर ज्यादा है। ऐसे में आने वाले समय उनके लिए और कठिन होने वाला है।
यह भी पढ़ेंः 35 महीने बाद इस खिलाड़ी पर आया अगरकर को रहम, गौतम गंभीर की वजह से टी20 सीरीज में मौका देने को हुए मजबूर
यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खत्म हो गया उन्हीं के जिगरी यार का करियर, तमाशा देखते रह गए SKY