बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी है तलवार, एक गलती से बर्बाद हो जाएगा करियर

Published - 28 Nov 2022, 05:12 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:25 AM

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी है तलवार, एक गलती से बर्बाद हो जाएगा करिय...

IND vs BAN: भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर गयी हुई है. जहां पर टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीत दर्ज करने के बाद शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को 4 दिसम्बर से बांग्लादेश का दौरा करना है जहाँ तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेले जाने है.

इस दौरे पर टीम की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी ऐसे में आज हम बात करते है टेस्ट सीरीज के लिए घोषित किये गये स्क्वाड के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो अगर बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर भी ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाते तो टीम इंडिया से उनका पत्ता हमेशा के लिए कट हो सकता है.

चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है चेतेश्वर पुजारा का. पुजारा टीम इंडिया के लिए कई सालों से टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे थे लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उनका प्रदर्शन इतना खराब रहा की टीम से उनको ड्राप भी कर दिया गया था. बाहर होने के बाद फॉर्म पाने के लिए पुजारा ने काउंटी क्रिकेट की तरफ रुख किया और उनके लिए यह फैसला काफी शानदार साबित हुआ.

इंग्लैंड के काउंटी चैम्पियंशिप के जरिए अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. पुजारा ने एक से ज्यादा दोहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी और खिंचा था. पुजारा के पिछले 5 इंटरनेशनल मुकाबलों के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 53, 43, 9, 13 और 66 के साथ कुल 184 रन ठोके हैं. उनके बल्ले से साल 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं निकला है. ऐसे में अगर बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पुजारा का बल्ला शांत नजर आता है तो उनकी टीम से जगह लेने के लिए काफी विकल्प भारतीय टीम के पास मौजूद है.

उमेश यादव

Umesh Yadav - Team India

उमेश यादव की टीम इंडिया में एंट्री सबसे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर हुई थी. अपने शुरुआती टेस्ट करियर में उमेश ने शानदार परफॉरमेंस करते हुए जमकर विकेट चटकाए. लेकिन धीरे धीरे उनकी गेंदबाज़ी में धार कम होती जा रही है. उनकी गेंदबाज़ी में अब वो पैना-पैन भी नजर नहीं आता है. बता दें कि उन्होंने अपने पिछले 5 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए महज 3 ही विकेट लेने में कामयाब हो पाये हैं.

उमेश यादव की उम्र इस समय 35 साल है. उनकी फिटनेस पर भी कई मौकों पर सवालिया निशान लग चूका है. बढती उम्र की वजह से उमेश यादव की गति में भी कमी आई है. ऐसे में युवा खिलाड़ी जैसे अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक खिलाड़ियों के रहते बांग्लादेश दौरे (IND vs BAN) पर टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन उमेश यादव के लिए टेस्ट करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

कुलदीप यादव

kuldeep yadav

टीम इंडिया (Team India) में किसी समय युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी में भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी बन गये थे दोनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे थे. लेकिन के बार जोड़ी टूटने के बाद से ही कुलदीप का टीम में स्थान पक्का नहीं है. उनको कम ही मौके मिल रहे है. 27 वर्षीय कुलदीप यादव को टेस्ट श्रृंखला में ज्यादा मौके नहीं दिये गये हैं, लेकिन जितने भी मौके मिले उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

अबतक कुल 7 मैचों में कुलदीप यादव 3.49 की इकोनॉमी रेट से 26 विकेट चटका चुके हैं. कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां वो 2 मैचों में 2 ही विकेट चटकाने में कामयाब हो पाये थे. ऐसे में कुलदीप से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है क्योकि अगर को ऐसा करने में नाकाम रहे तो उनका टीम से बाहर होना पक्का है.

Tagged:

kuldeep yadav umesh yadav IND vs BAN Chestashwar Pujara