IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाजी, भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से किया सूपड़ा साफ

Published - 25 Dec 2022, 05:35 AM

IND vs BAN: अय्यर-अश्विन बने टीम इंडिया के लिए संकटमोचन, हारे हुए मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारत क...

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत हो चुका है। यह सीरीज काफी रोमांचक और उतार-चढ़ाव से भरी रही। जहां कभी भारतीय टीम का पलड़ा मुकाबलों में भारी लगा, तो कभी बांग्लादेश टीम मेहमान टीम पर हावी होती दिखी। वहीं, 25 दिसंबर को दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन खेला गया। मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान मेजबान टीम ने ऑलआउट होकर 231 रन बनाए और मेहमान टीम भारत को 100 रन का टारगेट दिया। जिसको भारतीय टीम ने अय्यर और अश्विन की शानदार साझेदारी के बूते हासिल कर लिया। इस मैच को 3 विकेट से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

IND vs BAN: पहली पारी में फ्लॉप हुई बांग्लादेश टीम

IND vs BAN
IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाजी, भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से किया सूपड़ा साफ

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच की शुरुआत बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर कर की। जिसके बाद टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नजमुल शंटो और जाकिर हसन की जोड़ी ने टीम को अच्छी तो शुरुआत दिलाई, लेकिन टीम बल्लेबाजी में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। मोमिनुल हक के अलावा सभी खिलाड़ियों का बल्ला शांत रहा। भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका।

लिहाजा टीम पहले ही दिन ऑलआउट होकर अपनी पहली पारी में 227 रन बनाने में सफल रही। वहीं, भारत की ओर से अश्विन और उमेश यादव ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल की। उमेश ने शाकिब (16), मेहदी (15), नुरुल (6) और तस्कीन (1) को अपना शिकार बनाया। जबकि अश्विन ने शंटो (24), मोमिनुल (84), लिटन (25) और खालिद (0) को आउट किया। जयदेव उनादकट ने जाकिर और मुश्फिकुर को आउट कर दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ऐसे गेंदबाज रहे जो एक भी विकेट हासिल करने में नाकाम रहे।

पंत-अय्यर की जोड़ी ने मचाया तहलका

IND vs BAN
IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाजी, भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से किया सूपड़ा साफ

जवाब में भारतीय टीम (IND vs BAN) अपनी पहली पारी में 314 रन बनाने में सफल रही। पहले पारी में ऋषभ पंत (93) और श्रेयस अय्यर (87) की जोड़ी बांग्लादेश टीम के लिए काल साबित हुए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों से जमकर रन लूटे। हालांकि इन दोनों के अलावा सभी खिलाड़ी बल्ले स संघर्ष करते दिखे।

केएल राहुल और शुभमन गिल ने क्रमशः 10 और 20 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली 24-24 रन बनाकर आउट हुए। जयदेव उनादकट और उमेश यादव के बल्ले से 14-14 रन निकले। सिराज (7) और अक्षर (4) भी छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से शाकिब और खालिद ने 4-4 विकेट हासिल की। जबकि मेहदी और तस्कीन ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया।

विराट कोहली की खराब फील्डिंग ने डुबाई टीम इंडिया की नैय्या

IND vs BAN
IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाजी, भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से किया सूपड़ा साफ

पहले पारी में फ्लॉप हुई बांग्लादेश टीम (IND vs BAN) दूसरी पारी के दौरान भी कुछ खास नजर नहीं आई। टिम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के खराब फील्डिंग करने के बावजूद मेजबान टीम अच्छा हासिल करने में नाकामयाब रही। दरअसल, बांग्लादेश की इस पारी में विराट ने अपनी खराब फील्डिंग का प्रदर्शन पूरी दुनिया को दिखाया और कुल तीन अहम कैच ड्रॉप किए। ऐसे फील्डिंग के बाद भी बांग्लादेश दूसरी पारी में ऑलआउट होकर 231 रन ही बना सकी।

जाकिर हसन (51) और लिटन दास (73) के सिवाय कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। शंटो और मोमिनुल हक ने 5-5 रन की पारी खेली, जबकि शाकिब 13 और मुश्फिकुर 9 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा मेहदी हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। खालिद अहमद और तैजमुल इस्लाम दहाई अंक में भी स्कोर नहीं कर सके। वहीं, नुरुल हसन और तस्कीन अहमद ने 31-31 रन बनाए, जिसमें तस्कीन नाबाद रहे।

साथ ही बता दें कि बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान अक्षर पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उमेश और जयदेव के नाम एक-एक विकेट दर्ज हुई। सिराज और अश्विन ने दो-दो विकेट निकाले। दूसरी पारी में बल्लेबाजी फ्लॉप होने के बाद बांग्लादेश ने भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया।

IND vs BAN: भारत ने 3 विकते से हासिल की जीत

IND vs BAN
IND vs BAN: अय्यर-अश्विन ने टीम इंडिया को जिताई हारी हुई बाजी, भारत ने बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज में 2-0 से किया सूपड़ा साफ

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम (IND vs BAN) की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के चार खिलाड़ी ही ऐसे रहे जो दहाई अंक का स्कोर हासिल कर सके। इनके अलावा सभी बल्लेबाज एक अंक का स्कोर बनाकर आउट हुए। पारी की शुरुआत करते हुए केएल राहुल और शुभमन गिल ने क्रमशः 7 और 2 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर आउट हुए। टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों के फ्लॉप हो जाने के बाद कप्तान ने चौथे नंबर पर अक्षर पटेल को भेजा और उन्होंने उनका ये फैसला सही साबित किया। उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाते हुए रन बटोरना शुरू किए।

लेकिन मेहदी ने टीम पर बनते इस दबाव को खत्म किया और अक्षर को 34 रन की निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। वहीं, जयदेव उनादकट ने 13 रन की पारी खेलकर अपना योगदान दिया। विराट कोहली और ऋषभ पंत भी छोटी-छोटी पारी खेल सके। मध्यक्रम के फेल हो जाने के बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आए रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और टीम को शानदार जीत दिलाई। इन दोनों खिलाड़ियों 71 रन की साझेदारी की और 3 विकेट से जीत हासिल की।

Tagged:

IND vs BAN 2nd Test 2022 kl rahul indian cricket team shreyas iyer SHAKIB AL HASAN r ashwin team india IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.