IND vs BAN: जायसवाल-केएल की फिफ्टी ने बांग्लादेश का किया बेड़ा गर्क, 3 दिन बर्बाद होने पर भी कानपुर टेस्ट में जीत के करीब भारत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

IND vs BAN के दूसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन 30 सितंबर को खेला गया। लगातार दो दिन रद्द होने के बाद दर्शकों को दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। बारिश की वजह से दूसरे और तीसरे दिन मैच नहीं हो सका। इसके बाद चौथे दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम (IND vs BAN) ने 34.4 ओवर में   285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके बाद दिन खत्म होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना चुकी है।

IND vs BAN: मोमिनुल हक ने जड़ा शतक

27 सितंबर को दूसरे टेस्ट मैच (IND vs BAN) के पहले दिन का खेल हुआ, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। हालांकि, तब तक बांग्लादेश टीम 3 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी थी। चौथे दिन इस स्कोर को आगे बढ़ाते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले सेशन में तीन विकेट झटक भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।

इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने मुशफ़िक़ुर रहीम (11) का विकेट झटका। फिर रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर लिटन कुमार दास (13) का शानदार कैच पकड़ा। शाकिब अल हसन भी कुछ खास नहीं कर पाए और रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लंच ब्रेक तक भारत विकेट के लिए तरसता नजर आया। इस बीच मोमिनुल हक (102 लंच से पहले) ने अपना शतक भी पूरा कर लिया।

लंच के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखेरी बांग्लादेश टीम

लंच खत्म होने के कुछ देर बाद ही बांग्लादेश (IND vs BAN) की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखेर गई। भारतीय गेंदबाजों ने 233 रन पर ही टीम को ऑलआउट कर दिया। मेहदी हसन मिराज़ (20) तैजुल इस्लाम (5), हसन महमूद  (1) और  ख़ालिद अहमद (0)  ने सस्ते में अपना विकेट गंवा दिए।

जबकि मोमिनुल हक एक छोर पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। लेकिन उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटकी। मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट ली। रवींद्र जडेजा के हाथ एक विकेट लगी।

दूसरे सेशन में आया रोहित-जायसवाल की बल्लेबाजी का तूफान

दूसरे सेशन (IND vs BAN) में बल्लेबाजी के लिए आई टीम इंडिया को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 24 गेंदों में 55 रन की ऐतिहासिक साझेदारी की। लेकिन 3.5 ओवर में हसन महमूद ने हिटमैन को क्लीन बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा।

हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने अपना जलवा बरकरार रखा और 51 गेंदों में 72 रन की आक्रमक पारी खेल टीम के स्कोर को 127 तक पहुंचा दिया। 14.2 ओवर में हसन महमूद ने उनका शिकार किया। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने पारी को संभाला और संयुक्त रूप से 87 रन बनाए।

शतक जड़ने से चूके विराट कोहली

शाकिब अल हसन ने विराट कोहली (47) को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। दूसरी ओर, केएल राहुल क्रीज़ पर टिके रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 43 गेंदों में 68 रन बनाने में सफल रहे।

इस बीच भारत ने शुभमन गिल (39), ऋषभ पंत (9), रविचंद्रन अश्विन (1) और रवींद्र जडेजा (8) का विकेट खोया। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक की मदद से भारत ने 34.4 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।

गौरतलब यह है कि अगर टीम इंडिया पांचवें दिन यानी 1 अक्टूबर को बांग्लादेश को पहले सेशन में ही ऑलआउट कर देती है तो उसके मैच जीतने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। बता दें कि इस समय मेहमान टीम (IND vs BAN) को भारत की बराबरी करने के लिए 26 रन की जरूरत है। इस समय मोमिनुल हक (0) और शादमान इस्लाम (7) क्रीज़ पर है, जबकि जाकिर हसन (10) और हसन महमूद (4) अपना विकेट खो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों की IPL से कमाई बंद, भारतीय खिलाड़ियों से नहीं मिलेगा ज्यादा पैसा, BCCI ने सुनाया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें: ये 3 उम्रदराज खिलाड़ी हो सकते हैं IPL 2025 के अनकैप्ड प्लेयर। IND vs BAN: वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में जगह पाने के ज्यादा हकदार थे ये 3 स्पिनर पार्थिव पटेल ने हार्दिक पंड्या की टेस्ट में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान 

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul yashasvi jaiswal IND vs BAN IND vs BAN 2024