BAN vs IND: उमेश-अश्विन की गेंदबाजी ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखियां, तो केएल राहुल की इस गलती के कारण पहले ही दिन मुश्किल में टीम इंडिया

Published - 22 Dec 2022, 10:58 AM

BAN vs IND - 2nd test day 1

बांग्लादेश और टीम इंडिया (IND vs BAN) के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का अंत हो चुका है। 22 दिसंबर से ढाका में शुरू हुए इस मुकाबले की शुरुआत बांग्लादेश ने टॉस जीतकर की। शेर-ए-बांग्ला में खेले जा रहा ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा। टीम इंडिया की कसी हुई गेंदबाजी के बदौलत मेजबान टीम की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम भारत ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना डाले हैं।

IND vs BAN: शंटो-जाकिर की जोड़ी ने बांग्लादेश को दिलाई सधी हुई शुरुआत

Zakir Hasan

मीरपुर के स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले (IND vs BAN) में कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाकिर हसन और नजमुल शंटो ने बांग्लादेश को सधी हुई शुरुआत दी। खेल के शुरू होने के एक घंटे तक मेहमान टीम एक-एक विकेट के लिए तरसती हुई नजर आई। ऐसे में 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा बने जयदेव उनादकट टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे और उन्होंने 15वें ओवर में जाकिर (15) को आउट कर टीम इंडिया के लिए पहली सफलता हासिल की।

इसके अगले ही ओवर में शंटो को 24 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज अश्विन ने मेजबान टीम (IND vs BAN) को दूसरा झटका दिया। लिहाजा लंच ब्रेक तक बांग्लादेशी टीम 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना सकी। वहीं, पहले सेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी खराब फील्डिंग का प्रदर्शन दिखाया। मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत ने तीन बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को जीवनदान दिया।

दूसरे सेशन तक पवेलियन लौटी आधी बांग्लादेशी टीम

IND vs BAN

पहले सत्र में फील्डिंग में फ्लॉप दिख रही भारतीय टीम (IND vs BAN) ने दूसरे सत्र में शानदार वापसी की और इस सत्र के अंत तक आधी बांग्लादेशी टीम को पवेलियन लौटा दिया। लंच ब्रेक के बाद पहली ही गेंद में उमेश ने शाकिब को 16 के निजी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों आउट करवाया। शाकिब को आउट करने के बाद मेहमान टीम काफी देर तक विकेट की तलाश में रही। लेकिन जयदेव उनादकट ने एक बार फिर टीम की खोज का अंत किया और मुशफ़िकुर रहीम (26) को 40.6 ओवर में आउट कर टीम के लिए चौथी सफलता हासिल की।

इसके कुछ समय बाद ही बांग्लादेश (IND vs BAN) ने लिटन दास (25) को पांचवें विकेट के रूप में खोया। हालांकि कोई भी भारतीय गेंदबाज पहले सत्र से बल्लेबाजी कर रहे मोमिनुल हक को इस सत्र में भी आउट कर सका। उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी ने बांग्लादेश टीम को मैच में बनाए रखा। वहीं, पहले दिन चायकाल तक बांग्लादेश का स्कोर 184/5 रहा।

IND vs BAN: 227 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पहली पारी

IND vs BAN

टी ब्रेक के बाद मोमिनुल हक और मेहदी हसन की जोड़ी तीसरे सेशन का आगाज करने के लिए मैदान पर उतरी। मेहदी और मोमिनुल के बीच 41 रनों की अहम साझेदारी हुई। लेकिन उमेश ने मेहदी को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा और भारतीय टीम के हाथों छठी सफलता लगी। हसन के आउट होने के कुछ देर बाद ही नरुल हसन और तस्कीन अहमद भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हसन के आउट होने के कुछ ही देर बाद नरुल हसन और तस्कीन अहमद भी पवेलियन लौट गए। वहीं, तस्कीन को आउट करने के बाद भारतीय टीम के हाथों ऐसा विकेट आया जिसका इंतजार भारतीय गेंदबाज मैच की शुरुआत से कर रहे थे।

रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे सत्र में मोमिनुल का विकेट अपने नाम दर्ज किया। मोमिनुल इकलौते ऐसे बांग्लादेशी बल्लेबाज थे जो मैच के अंत तक क्रीज़ पर डटे हुए थे। उनकी पारी के बूते ही मेजबान टीम 227 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। उन्होंने 12 चौकों और एक छक्के के बदौलत 84 रन जोड़े। भारतीय टीम के लिए ये विकेट काफी अहम था। हालांकि उनके आउट होते ही खालिद अहमद भी पवेलियन लौट गए।

परिणामस्वरूप बांग्लादेश टीम की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए। टीम की इस पारी में अहम योगदान शुभमन गिल का रहा। क्योंकि इस दौरान उनके बल्ले से 14 रन निकले, जबकि केएल राहुल 30 गेंदों में महज 3 रन बनाने में ही सफल हुए।

Tagged:

Jaydev Unadkat IND vs BAN 2nd Test indian cricket team team india IND vs BAN
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.