IND vs BAN: भारतीय टीम ने एशिया कप सुपर-4 का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ खेला. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में बुरी तकह से लड़खड़ा गई थी. भारत ने 28 रन पर अपने 3 बड़े गंवा दिए थे. लेकिन दूसरे छोर से गिल डटे रहे और शतकीय पारी खेली. अंत में अक्षर पटेल ने भी 42 रन की धुआंधार पारी खेली, लेकिन उनका यह प्रयास भारत को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था.
IND vs BAN: भारत को 6 रनों से मिली हार
बांग्लादेश (IND vs BAN) ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में भारत से सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 259 रनों पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश ने यह रोमांचक मुकबाला 5 रनों से जीत लिया. भारत की ओर पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 2 गेंदों का सामना करते हुए अपना खाता नहीं खोल पाए.
उनके बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा 5 रन पर आउट हो गए. जबकि केएल राहुल ने 19 और ईशान किशन ने 5 रन की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिच पर डटे रहे. दूसरे छोर से उन्हें सूर्याकुमार यादव का साथ मिला. दोनों के बीच 5वें किकेट लिए 50 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हुई. गिल 121ने और सूर्या ने 26 रनों की पारी खेली. हालांकि अंत में अक्षर पटेल ने 42 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन आखिरी ओवर में उनका विकेट निर्णायक साबित हुआ.
भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ इस हार के विलेन सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान रोहित शर्मा रहे जिन्होंने अपने बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया.
शाकिब ने भारत के खिलाफ जड़ा 9वां अर्धशतक
एशिया कप में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. शुरुआत दो मुकाबले में लगातार मिली हार के बाद बांग्लादेश की टीम सुपर-4 से बाहर हो गई. लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों के अपना हौसला गिरने नहीं दिया. भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले (IND vs BAN) में बांग्लादेश ने शुरुआत में 59 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे.
मगर कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने शानदार बैटिंग करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. शाकिब 85 गेंदों में 80 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण आउट हो गए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. यह उनका एकदिवसीय क्रिकेट में 54वां और भारत के खिलाफ 9वां अर्धशतक हैं.
IND vs BAN: ठाकुर और शमी ने की अच्छी गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो इस मुकाबले में सिराज और बुमराह को आराम दिया तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को मौका दिया गया. इन दोनों खिलाड़ियों ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए अच्छी गेंदबाजी की. शमी ने 8 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि शार्दुल ने 10 ओवर में 3 विकेट लेकर 65 रन दिए. वहीं जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा.