"ये किसी से भी कुट जाते हैं", क्रीज पर आते ही लिटन दास ने भारतीय गेंदबाजों को लिया आड़े हाथ, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Litton Das

भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला एडिलेड में खेजा जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम इंडिया ने राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पॉवर प्ले में धुआंधार शुरूआत की. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज ने शुरूआत करते हुए लिटन दास (Litton Das) भारतीय गेंजबाजों धज्जियां उड़ा दी. फैंस सोशल मीडिया पर लिटन  की तारीफ करते हुए भारतीय गेंजबाजों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Litton Das ने भारतीय गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

Litton Das Litton Das

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) ने अपनी पारी से भारतीय फैंस में डर का माहौल पैदा कर दिया है. उनकी इस विस्फोटक बैटिंग के बाद भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए संर्घष करते हुए आ रहे हैं. बता दें कि लिटन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 26 गेंदों में 59 रन बना लिए है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 7 चौके देखने को मिले हैं. हालांकि बारिश के वजह से खबर लिखे जाने तक मैच रूका हुआ है. जैसै ही दोबारा यह मैच शुरू होगा तो रोहित शर्मा दास को जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे.

सोशल मीडिया पर लिटन दास (Litton Das) की जमकर तारीफ की जा रही है. उसके साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों को भी जमकर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार और ना ही अर्शदीप पॉवर प्ले में विकेट लेने में सफल नहीं हुए. जिसकी वजह से लिटन विस्फोटक पारी खेलने में सफल रहे. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "लिटन दास को कैसे आउट करे" वही दूसके यूजर ने लिखा,

https://twitter.com/Lostgirlprii/status/1587752910473293826

https://twitter.com/queenkritika21/status/1587750672921165824

https://twitter.com/abdullahhammad4/status/1587752315645317120

https://twitter.com/kadak_chai_/status/1587756628714999808

https://twitter.com/saharan_anuj_/status/1587754876536512514

https://twitter.com/JahanZaibb_/status/1587758134206074882

T20 World Cup 2022 Litton Das IND vs BAN 2022