Rishabh Pant: चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जलवा देखने को मिला. पंत दोनों पारियों में भारत के लिए इम्पैक्टफुल साबित हुए हैं. दूसरी पारी में जब पंत बल्लेबाजी के लिए आए तो 67 रनों पर 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन, पंत आक्रमाक बल्लेबाजी से पूरे मैच का ही रूख बदल दिया. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह अपने बल्ले की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.
Rishabh Pant ने बल्ले की पूजा
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दौर से देखा जा सकता है कि एक टेबल पर उनका उनके गलब्स, हेलमेट और बल्ला रखा हुआ है. जहां ऋषभ हाथ जोड़े हुए खड़े हैं और वह अपने बैच की पूजा कर रहा हैं.
यह वीडियो दूसरे दिन का खेल शुरू होने का बताया जा रहा है. जब वह नाबाद 12* रन के बाद मैदान में उतरने वाले थे. फैंस पंत की इस भक्ति को देखने के बाद काफी खुश नजर आए. एक यूजर ने लिखा, 'भक्ति में शक्ति है''.
पंते ने 638 दिनों के बाद टेस्ट में जड़ा अर्धशक
ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर, 2022 में हुआ था. जिसके उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं थी. लेकिन, पंत ने फाइटर की तरह कमबैक किया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 638 दिनों के बाद अपना अर्धशतक जड़ दिया है. लंच बैक तक पंत ने 82 रन बना लिए हैं. ऋषभ अपने शतक से 18 रन दूर है.
IND vs BAN: पहले टेस्ट का मैच का हाल
भारती क्रिकेट टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में 376 रनों पर सिमेट गई. जबाव में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 149 ही बन सकी, वहीं भारत ने तीसरे दिन लंच ब्रैक तक दूसरी पारी में 205 रन बना लिए हैं. इसी के साथ भारत 432 रनों की बढ़त बना लिया. ऋषभ पंत नाबाद 82 और शुभमन गिल नाबाद 86 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
यहां देखे वीडियो...
यह भी पढ़े: ‘ओए बहन@## सोये हैं सब…’, LIVE मैच में रोहित शर्मा ने ली खिलाड़ियों की क्लास, इस वजह से दी गंदी गाली, VIDEO वायरल