बांग्लादेश करेगी उलटफेर या टीम इंडिया कर देगी ढेर, जानिए IND vs BAN टेस्ट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी
बांग्लादेश करेगी उलटफेर या टीम इंडिया कर देगी ढेर, जानिए IND vs BAN टेस्ट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs BAN) खेलने के लिए तैयार है। 19 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आने वाली है।

ऐसे में बांग्लादेश को धूल चटाकर भारत जीत के लिए साथ IND vs BAN टेस्ट सीरीज का आगाज करना चाहेगा। दूसरी ओर, मेहमान टीम पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम को उसके घर पर मात देना चाहेगी। लिहाजा, दोनों टीमों के बीच पहले मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

IND vs BAN: छह महीने बाद टेस्ट में उतरेगी भारतीय टीम

  • भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च में खेला था। जनवरी में इंग्लैंड ने भारत दौरा किया था, जब दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई।
  • इसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी का प्रदर्शन लाजवाब रहा था, जिसके चलते भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया। इस दौरान सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल ने दर्शकों काफी प्रभावित किया था।
  • यशस्वी जायसवाल ने नौ पारियों में 712 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे। इसमें दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल है।

बांग्लादेश टीम को चुनौती देना नहीं होगा आसान

  • लिहाजा, IND vs BAN टेस्ट सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनके केएल राहुल की वापसी की वजह से सरफराज खान का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कट सकता है।
  • IND vs ENG टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह सके थे। इसलिए उनकी जगह सरफराज खान को दी और उन्होंने तीन मैच की पांच पारियों मे 200 रन बनाए।
  • भारतीय खिलाड़ियों के लिए बांग्लादेशी टीमों को चुनौती देना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देने के बाद टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे।

IND vs BAN मैच को रोमांचक बनाएगी इन खिलाड़ियों की भिड़ंत

विराट कोहली बनाम मेहदी हसन मेराज़

  • भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को विराट कोहली और मेहदी हसन मिराज की भिड़ंत रोमांचक बना सकती है। बांग्लादेशी स्पिनर किंग कोहली को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगा।
  • मेहदी हसन मिराज अपनी टीम को जिताने के लिए विराट कोहली को जल्दी आउट कर भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप पर दबाव डालना।

लिटन दास बनाम जसप्रीत बुमराह 

  • भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लिटन दास को जल्दी आउट कर बांग्लादेश टीम को शुरुआत में ही झटका देना चाहेंगे। लिटन दास अपनी तकनीक और आक्रामक शैली किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दे सकती है।
  • दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह अपनी घातक यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों के लिए काल बनना चाहेंगे। लिटन दास की बल्लेबाजी और जस्सी की तेज गेंदबाजी इस मैच को दिलचस्प बना देगी।

जानिए IND vs BAN मैच में कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

  • भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक 19 और 20 को यहां पर बारिश हो सकती है।
  • हालांकि, बारिश की वजह से कुछ देर के लिए ही मैच में रुकावट आएगी। इन दोनों दिन एक से डेढ घंटे की बारिश बताई गई है। वहीं, बात की जाए पिच की तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है।
  • गेंदबाजी में स्पिनर्स अपना जलवा बिखेर सकते हैं। तेज गेंदबाजों के लिए सफलताएं हासिल करना कठिन रहता है। लिहाजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए विकेट निकालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

IND vs BAN पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

  • भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
  • बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (सी), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मेराज़, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा

यह भी पढ़ें: केएल राहुल के लिए रोहित शर्मा ने दिया ये बयान IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले सुनील गावस्कर का बयानविराट कोहली के फील्डिंग का वीडियो

यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने भारत को दी थी ऐसी चेतावनी