WTC Final: टेस्ट क्रिकेट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ। 5 दिन तक चलने वाले इस खेल को विश्व भर में बेहद ज्यादा देखा जाने वाला फॉर्मेट बनता जा रहा है। इसकी लोकप्रियता अब ज्यादा बढ़ गई है जबसे आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरूआत की है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए दुनियाभर की दिग्गज टीमें एक-दुसरे का सामना कर रही है और खिताबी जीत का लुत्फ उटाने की भी कोशिश कर रही है।
वहीं 2023 WTC की दोनों फाइनल टीमें पक्की हो चुकीं। यह खिताबी जंग इस बार 8 जून को इंग्लैंड के ओवल में होने जा रही है। यह मुकाबला इस बार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है। फैंस इस मैच को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन, इसी बीच मैच शुरू होने से 3 महीने पहले फैंस को निराश कर देने वाली बुरी खबर सामने आ रही है। जिससे इस मैच के रद्द होने की नौबत आ सकती है। आईए जानते है इस बारे में इस आर्टिकल के जरिए।
इस वजह से रद्द होगा WTC Final मुकाबला
भारतीय और कंगारू फैंस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) मुकाबले को देखने की उत्सुकता देखती ही बन रही है। ऑस्ट्रेलिया के जहां नंबर1 और 2 बल्लेबाज जहां अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खूंटा गाड़ने के लिए तैयार है तको वहीं भारतीय के नंबर-1 स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन और हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा अपनी घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजी से जलवे बिखरने के लिए तैयार नजर आ रहे है।
जब-जब इन दोनों टीम के बीच मुकाबला खेला जाता है तब-तब मैच का मजा दो गुना बढ़ जाता है। इग्लैंड की बैजबॉल निती की राह पर चल कर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस का मनोरंजन कर खिताब जीतने की पूरी तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन, इसी बीच दोनों देश के फैंस को मायूस कर देने वाली बुरी खबर मिल रही है।
दरअसल, 8 जून को काफी तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। जिससे इस मैच को रद्द किया जा सकता है या आईसीसी के नियम के तहत तारीख को किसी अगले दिन भी शुरू किया जा सकता है। मौसम विभाग की माने तो यहां लगातार कई दिनों तक बारिश होने वाली है। अगर ऐसा होता है तो इससे टीम इंडिया को नुकसान हो सकता है।
WTC Final: 2019 में भी हुई थी बारिश
आईसीसी (WTC Final) के इस टूर्नामेंट की पहली खिताबी भिडंत भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली गई थी। इस मुकाबले में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन की टीम ने बहुत बुरी तरह से भारत को करारी शिकस्त दी थी और खिताब पर कब्जा किया था। लेकिन, भारत की इस हार में बारिश ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। जिससे इस मैच का सारा फायदा कीवी टीम को मिल गया था। इस मुकाबले में ना हमारे बल्लेबाजो ने अच्छी गेंदबाजी की और ना ही बल्लेबाज कुछ कमाल कर सके।