WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच WTC Final खेला जा रहा है. इस मुकाबले का तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रनों की बढ़त मिली है.
वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए है. जिसकी वजह से कंगारू टीम ने टीम इंडिया पर 296 रनों की बढ़त बना ली है.
WTC Final: दूसरी पारी में लड़खड़ा गई ऑस्ट्रेलिया
WTC Final में भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने …रन बना लिए है, इसी के साथ कंगारू टीम 296 रनों से आगे चल रही है. हालांकि टीम इंडिया तीसरे कंगारू बल्लेबाजों पर लगाए कसी रखी.
दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरूआत करने आए. लेकिन वह टीम इंडिया की धारदार गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर नहीं दिख ठीक सकें दोनों बल्लेबाज टीम के 24 रन पर वापस लौट गए. जिसमें वॉर्नर 1 और ख्वाजा 13 रन ही बना पाए,
जबकि मिडिल ऑवर में मार्क लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभाले की कोशिश की. जबकि स्मिथ ने 34 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल लाबुशेन ने 41 और कैमरून ग्रीन 7 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं. चौथे दिन इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने खेली अच्छी पारी
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम फिलहाल बैकफुट पर है. उसका टॉप बैटिंग ऑर्डर पहली पारी में बुरी तरह से बिखर गया. लेकिन गनीमत यह रही कि अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच एक शतकीय साझेदारी हुई.
जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 296 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने 51 रन बनाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 48 रनों की पारी खेली. अगर इन खिलाडियों ने रन नहीं बनाए होते तो 173 रनों से ज्यादा का फॉलोऑन मिल सकता था.
वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की और कंगारू बल्लेबाजों पर पूरी तरह से शिकंजा कसे रखा. सिराज, शमी और उमेश यादव ने 1-1 अपने विकेट अपने नाम किया. जबकि रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए.
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी के शतकवीरों को भेजा पवेलियन
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
ऑस्ट्रेलिया – डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज