फैंस के लिए बुरी खबर! बारिश में धुल जाएगा IND vs AUS मैच, BCCI के कमजोर इंतजाम की खुल गई पोल

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023: बारिश में धुल जाएगा IND vs AUS मैच, BCCI के कमजोर इंतजाम की खुल गई पोल

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का कल 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच होगा। मेजबान भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा।

इस मैच से पहले टीम इंडिया दो वार्म-अप मैच खेलने वाली थी, लेकिन ये दोनों वार्म-अप मैच बारिश के कारण हार गए। ऐसे में सभी फैंस के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि क्या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है और अगर बारिश हुई तो क्या मैच रद्द होगा या नहीं । तो आइए आपको बताते हैं कि इस पर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की क्या व्यवस्था है

World Cup 2023 के लिए किए गए खास इंतजाम

ind vs aus team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा । इस मैच से पहले तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने मेगा इवेंट के मैचों के दौरान बारिश से निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने चेपॉक स्टेडियम में 4 नए सुपर सोपार्स की व्यवस्था की है। यानी अगर वर्ल्ड कप (World Cup 2023)मैचों के दौरान चेन्नई में बारिश होती है तो इन सुपर सॉपर्स की मदद से पानी को हटाया जा सकता है और खेल जल्द शुरू किया जा सकता है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बारिश की संभावना!

Rain in Asia Cup 2023 Rain in Asia Cup 2023

आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच (World Cup 2023)के दिन चेन्नई में बारिश हो सकती है । लेकिन अब तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने बारिश से निपटने के लिए खास इंतजाम किए हैं । अगर बारिश होती है तो इन सुपर सॉपर्स की मदद से मैदान को जल्द ही खेलने लायक बनाया जा सकता है। हालांकि अगर ज्यादा बारिश आई तो सुपर सॉपर्स भी उस स्थिति में कुछ खास नहीं कर पाएंगे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के चेपॉक मैदान पर रिकार्ड

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में एम चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करे तो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम चेपॉक मैदान पर खेलने के लिए उत्सुक होगी, क्योंकि इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने इस मैदान पर अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं और उनमें से 5 में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर एकमात्र हार 2017 में स्वीकार करनी पड़ी थी। 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने दो और भारत ने एक मैच जीता था।

इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। अगर विश्व कप प्रतियोगिता की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 12 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से भारत सिर्फ 4 मैच ही जीत सका । ओवरऑल आंकड़ों पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है

ये भी पढ़ें : विराट कोहली का दोस्त ही वर्ल्ड कप 2023 में बनेगा भारत के लिए खतरा! तोड़ देगा रोहित शर्मा का चैंपियन बनने का सपना

india vs australia ind vs aus World Cup 2023