इधर भारत के हाथ पहले ODI में लगी हार, उधर बोर्ड ने दूसरे मैच से 24 घंटे पहले बदला अपना कप्तान

Published - 22 Oct 2025, 10:43 AM | Updated - 22 Oct 2025, 10:44 AM

IND vs AUS

IND vs AUS: पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारत को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बोर्ड ने दूसरे मैच से ठीक 24 घंटे पहले कप्तानी में अचानक बदलाव की घोषणा करके नई बहस छेड़ दी है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वनडे सीरीज के बीच में इस अप्रत्याशित कदम पर प्रशंसकों और विशेषज्ञों, दोनों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। सभी बोर्ड के इस फैसले के समय और टीम की स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं। नए कप्तान के सामने अब मनोबल बढ़ाने और दबाव में नतीजे देने की दोहरी चुनौती होगी।

IND vs AUS : बोर्ड ने दूसरे मैच से 24 घंटे पहले बदला अपना कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों पहले वनडे में मिली हार की हरओर आलोचना हो रही है। कागजों पर बेस्ट नजर आने वाली टीम इंडिया पर्थ में पूरी तरह बिखरी नजर आई, जिसके बाद ही शायद बोर्ड ने नेतृत्व के मोर्चे पर बदलाव का कदम उठाने की सोची होगी। हालांकि यहां परेशान होने की जरूरत नहीं है, कप्तानी में बदलाव टीम इंडिया (IND vs AUS) में नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम में हुआ है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया विमेंस की कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप के अगले मैच से बाहर हो गईं हैं। वो प्रैक्टिस के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। उनके स्थान पर टीम की उपकप्तान तहलिया मैक्ग्रा को कप्तानी संभालनी होगी।

महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच बुधवार (23 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय पुरुष टीम भी कल (बुधवार- 23 अक्टूबर को) एडिलेड में मिचेश मार्श की अगुवाई वाली कंगारू टीम (IND vs AUS) से दूसरे वनडे में भिड़ेगी।

ये भी पढ़ें- Australia vs India 2nd ODI Preview in Hindi: एडिलेड में क्या टीम इंडिया करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया रखेगा दबदबा कायम? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हीली की चोट और टीम में फेरबदल

ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर और कप्तान एलिसा हीली को अभ्यास सत्र के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी मैच से हटना पड़ा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को पुष्टि की कि हीली की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाएगी और 25 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अंतिम लीग मैच से पहले उनकी फिटनेस का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।

उनकी अनुपस्थिति में, उप-कप्तान ताहलिया मैकग्राथ टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि बेथ मूनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी। जॉर्जिया वोल, जो प्लेइंग इलेवन में हीली की जगह ले सकती हैं, अपने हालिया फॉर्म और बहुमुखी प्रतिभा से टीम में गहराई जोड़ती हैं।

जॉर्जिया वोल की उभरती भूमिका

पिछले दिसंबर में हीली की जगह पदार्पण करने वाली वोल ने अपने लगातार प्रदर्शन से जल्द ही अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने सिर्फ 5 वनडे मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है, जिससे उनकी उम्र से कहीं ज्यादा परिपक्वता का परिचय मिलता है।

सोमवार को, उन्होंने नेट्स पर काफी समय बिताया और अपनी बल्लेबाजी लय पर काम किया। उम्मीद है कि वह फोएबे लिचफील्ड के साथ पारी की शुरुआत करेंगी। उनके शामिल होने से एक मजबूत बैकअप विकल्प मिलता है, जो हीली की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को संतुलित बनाता है।

ऑस्ट्रेलिया का दमदार विश्व कप अभियान

ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप में पूरे समय दबदबा बनाए रखा है और अपने 5 में से 4 मैच जीते हैं। इस प्रकार के शानदार प्रदर्शशन के साथ ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम (IND vs AUS) को भी पटखनी दी है।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भी क्वालीफाई कर लिया है, जिससे आगे एक रोमांचक नॉकआउट चरण की तैयारी लगभाग हो चुकी है। हालांकि हीली की चोट से टीम की प्रगति में तुरंत कोई बाधा नहीं आएगी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति महत्वपूर्ण क्षणों में नेतृत्व और अनुभव को प्रभावित कर सकती है। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि वह जल्द ठीक हों और सेमीफाइनल से पहले वापसी करें।

ये भी पढ़ें- अफ्रीका के खिलाफ इंडिया A की टेस्ट टीम के ऐलान के साथ वनडे टीम भी आई सामने, अय्यर(कप्तान), अभिषेक ऋतुराज, पाटीदार, पराग......

Tagged:

team india ind vs aus Alyssa Healy Tahlia Mcgrath Cricket Australia

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

महिला विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 23 अक्टूबर को इंग्लैंड से होना है।

महिला विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ कंगारू टीम की कप्तानी का जिम्मा उपकप्तान तहलिया मैक्ग्रा को दिया गया है।