IND vs AUS: चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट गंवाकर सीरीज में क्लीन स्विप के डर का सामना कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 मार्च से इंदौर में शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट की जमकर तैयार कर रही है. पहले दो टेस्ट मैचों की तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी चुनौती भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना करना है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ने इंदौर टेस्ट में अपनी टीम की भारतीय स्पिनरों के खिलाफ रणनीति का खुलासा किया है.
अटैकिंग रवैया रहेगा - ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इंदौर टेस्ट के पहले भारतीय स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ टीम की रणनीति का खुलासा किया है. ट्रेविस हेड ने कहा है कि, इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने अटैकिंग रवैया अपनाएंगे. हेड (Travis Head) ने आगे कहा कि अटैक से हम स्पिनर्स को नियंत्रण में रखने की कोशिश करेंगे. हेड के बयान से ये स्पष्ट हो रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिनर्स के खिलाफ डिफेंस की जगह अटैक की नीति अपनाएगी.
वॉर्नर की जगह ओपनिंग करेंगे हेड
ऑस्ट्रेलिया के नियमित ओपनर डेविड वार्नर चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में तीसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी ट्रेविस हेड (Travis Head) उठाएंगे. हेड ने दिल्ली में भी दूसरी पारी ओपनिंग की थी और स्पिनरों के खिलाफ तेज खेलने की कोशिश की थी. हालांकि वे बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट जरुर खेले थे और दबाव बनाने की कोशिश की थी.
पैट कमिंस की जगह स्मिथ कप्तान
पहले दो टेस्ट हार सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब कप्तान पैट कमिंस निजी कारण की वजह से और ओपनर डेविड वार्नर इंजरी की वजह से तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए. कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है. कमिंस, वार्नर और हैजलवुड जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में स्मिथ के लिए इंदौर में ऑस्ट्रेलिया को हार से बचाना एक बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि खुद स्मिथ भी इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस ने लॉन्च की अपनी जर्सी, इमोशनल VIDEO शेयर कर जीता दिल