बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जीत की हैट्रिक लगाएगी टीम इंडिया, बस करना होगा ये काम, इस भारतीय दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Published - 12 Aug 2024, 04:41 AM

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन होने वाला है। इस साल के आखिरी में भारतीय खिलाड़ी इसके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम इंडिया ने बैक टू बैक दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीजन जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।

ऐसे में आगामी टेस्ट सीरीज अपने नाम कर भारत जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगा। लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि टीम इंडिया इस संस्करण भी धमाकेदार जीत दर्ज करेगी।

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शुरू होने में अभी काफी समय बचा है। नवंबर 2024 से सीरीज को आगाज होगा. लेकिन इससे पहले ही क्रिकेट पंडितों ने अपनी राय पेश करनी शुरू कर दी है.
  • इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बातचीत के दौरान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए संभावनाओं पर चर्चा की है।
  • इस बीच वसीम जाफ़र ने दावा कि भारत इस सीजन को भी अपने नाम कर सकता है। हालांकि, इसके लिए मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को फिट होना चाहिए।

टीम इंडिया को बताया विनर

  • साथ ही वसीम जाफ़र ने अर्शदीप सिंह समेत मयंक यादव की मौजूदगी पर भी बयान दिया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बॉर्डर गावस्कर को लेकर कहा कि,
  • “अगर बुमराह, शमी और सिराज फिट रहते हैं और सीरीज में ज्यादातर मैच खेलने में सक्षम होते हैं तो भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में हैट्रिक बनाने का शानदार मौका है।”
  • “अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के गेंदबाज का विकल्प हो सकते हैं। और मयंक यादव डार्क हॉर्स हैं, बशर्त वह फिट और उपलब्ध रहें।”

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहा है भारत का दबदबा

  • गौरतलब है कि भारतीय टीम का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दबदबा देखने को मिला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पिछले चार टेस्ट सीरीज में जीत टीम इंडिया की हुई है।
  • साल 2015 के बाद से टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का एक भी सीजन नहीं गंवाया है। इस बीच दो बार टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ही जीत दर्ज की है।
  • ऐसे में कंगारूओं का एक बार फिर उनके घर में मात देकर भारत जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2014-15 में आखिरी बार IND vs AUS टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

यह भी पढ़ें: धोनी, रोहित और कपिल देव नहीं बल्कि ये दिग्गज है भारत का सबसे महान कप्तान, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने बताया नाम

यह भी पढ़ें: बटलर-पराग और चहल को राजस्थान रॉयल्स ने किया रिलीज! इन 8 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला

Tagged:

indian cricket team ind vs aus wasim jaffer australia cricket team border gavaskar trohpy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर